{"_id":"69485749879e8aa92c02d0d2","slug":"unemployed-and-private-companies-now-on-the-same-portal-haldwani-news-c-337-1-ha11018-128445-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: बेरोजगार और निजी कंपनियां अब एक ही पोर्टल पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: बेरोजगार और निजी कंपनियां अब एक ही पोर्टल पर
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। बेरोजगारों की बढ़ती संख्या देख सेवायोजन विभाग नए साल में बेरोजगारों के लिए नौकरी की दिशा में एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। इसमें काम मांगने वाले बेरोजगार और काम देने वाली निजी कंपनी दोनों पक्ष ही एक ही पोर्टल पर आमने-सामने होंगे। इससे दोनों को एक-दूसरे की आवश्यकताओं का पता चल सकेगा। इससे युवाओं को नौकरी पाने और कंपनियों को प्रोफाइल के लिहाज से योग्य बेरोजगारों को ढूंढने में आसानी होगी।
सेवायोजन विभाग के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बेरोजगारी का पंजीकरण कराने वाले युवा अब अपनी योग्यता की डिग्री और कार्य अनुभव एवं अन्य विवरण एक पोर्टल पर अपलाेड करेंगे। उसी पोर्टल पर काम देने वाली कार्यदायी कंपनियां भी अपना-अपना पंजीकरण कराएंगी। एक ही पोर्टल पर दोनों जब आमने-सामने होंगे तो कंपनियों और बेरोजगारों दोनों को अपनी-अपनी सहूलियत, योग्यता और आवश्यकतानुसार काम खोजने और देने में आसानी होगी। मसलन किसी कंपनी को आईटीआई के किसी ट्रेड विशेष के युवक या युवती काम के लिए चाहिए तो वह पोर्टल पर अपनी डिमांड डाल देगी और संबंधित मानदंड के अभ्यर्थी उसी पोर्टल पर अपना आवेदन कर देंगे। इससे उन्हें वहीं से सीधे रोजगार मिल जाएगा। निदेशक ने बताया कि विशेषज्ञाें और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस दिशा में काम चल रहा है। शीघ्र ही इसका सही स्वरूप आमजन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Trending Videos
सेवायोजन विभाग के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बेरोजगारी का पंजीकरण कराने वाले युवा अब अपनी योग्यता की डिग्री और कार्य अनुभव एवं अन्य विवरण एक पोर्टल पर अपलाेड करेंगे। उसी पोर्टल पर काम देने वाली कार्यदायी कंपनियां भी अपना-अपना पंजीकरण कराएंगी। एक ही पोर्टल पर दोनों जब आमने-सामने होंगे तो कंपनियों और बेरोजगारों दोनों को अपनी-अपनी सहूलियत, योग्यता और आवश्यकतानुसार काम खोजने और देने में आसानी होगी। मसलन किसी कंपनी को आईटीआई के किसी ट्रेड विशेष के युवक या युवती काम के लिए चाहिए तो वह पोर्टल पर अपनी डिमांड डाल देगी और संबंधित मानदंड के अभ्यर्थी उसी पोर्टल पर अपना आवेदन कर देंगे। इससे उन्हें वहीं से सीधे रोजगार मिल जाएगा। निदेशक ने बताया कि विशेषज्ञाें और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस दिशा में काम चल रहा है। शीघ्र ही इसका सही स्वरूप आमजन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X