UK: हल्द्वानी में ज्वैलरी शोरूम की दीवार काटकर सोने-चांदी के जेवरात चुराए, CCTV में कैद हुए चोर
कुसुमखेड़ा चौराहे पास स्थित राधिका ज्वैलर्स की दुकान से शुक्रवार रात चोरों ने सवा करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। सीसीटीवी में पांच से छह लोग सामान ले जाते हुए दिखे। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मुखानी पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
हल्द्वानी शहर कुसुमखेड़ा चौराहे पास स्थित राधिका ज्वैलर्स की दुकान से शुक्रवार रात चोरों ने सवा करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। शनिवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से दुकान नहीं खुली। रविवार सुबह ज्वैलर्स नवनीत शर्मा दुकान पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। ज्वैलर्स की दुकान से सटी दूसरी दुकान की दीवार काटकर चोर ज्वैलर्स की दुकान में घुसे थे। तिजोरी काटने के लिए वेल्डिंग मशीन का प्रयोग किया। सीसीटीवी में पांच से छह लोग सामान ले जाते हुए दिखे। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मुखानी पुलिस जांच में जुटी है।
शहर के ईको टाउन एफ-1 ब्लाक एफ निवासी नवनीत शर्मा ने दो साल पहले कुसुमखेड़ा चौराहा पर राधिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान खोली। वह इसका संचालन बेटे रजत शर्मा के साथ करते हैं। शुक्रवार रात दुकान बंद कर दोनों घर चले गए। साप्ताहिक बंदी की वजह से शनिवार को दुकान नहीं खुली। रविवार सुबह जब पिता-पुत्र दुकान पर आए तो अवाक रह गए। बगल की दुकान से दो से तीन फुल लंबाई-चौड़ाई की दीवार काटकर अंदर घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार
तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (ए) चोरी और 331 (3) गृहभेदन की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। - अमित कुमार, सीओ
25 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना चोरी होने का दावा
रजत शर्मा ने बताया कि एक से सवा करोड़ रुपये के जेवरात की चोरी हुए हैं। उनके अनुसार दुकान से चोर 20 से 25 किलो चांदी, 300 से 400 ग्राम सोना, 20 से 25 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए हैं।
फाेरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना के बाद पहुंची फाेरेंसिक टीम ने सर्राफा व बगल की दुकान में साक्ष्य एकत्र किए। जिस दुकान के जरिए सर्राफा की दुकान में चोर घुसे उसमें शराब की खाली बोतल भी मिली। इसके अलावा ड्रिल और वेल्डिंग मशीन भी मिली। इन सभी पर अंगुलियों के निशान टीम ने लिए। वहां मौजूद एक-एक चीज की गहनता के साथ टीम ने छानबीन की।

कमेंट
कमेंट X