Haldwani News: मंडी चौराहे का चौड़ीकरण शुरू, सुगम होगा यातायात
हल्द्वानी में यातायात जाम से राहत के लिए शनि बाजार नाले और मंडी चौराहे का चौड़ीकरण शुरू कर दिया गया है जिससे बरेली रोड स्थित चौराहा 13 मीटर से 24 मीटर चौड़ा हो जाएगा।
विस्तार
हल्द्वानी में शनि बाजार नाले के साथ ही मंडी चौराहे का भी चौड़ीकरण शुरू कर दिया गया है। इसके बाद बरेली रोड स्थित चौराहा 13 मीटर से 24 मीटर चौड़ा हो जाएगा। गौलापार, तीनपानी व शहर की ओर जाने वाले लोगों को आए दिन लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए की ओर से शनि बाजार नाले का चौड़ीकरण किया जा रहा है। यह काम शुरू कर दिया गया है। इसके आड़े आने वाले अतिक्रमण को चिह्नित करने के बाद हटाया जा रहा है। मंडी के सामने से शनि बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर नगर निगम का पुराना भवन था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। इसी के तहत चौराहा चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त जगह मिली है।
बरेली रोड से गौलापार बाईपास जाने वाली सड़क पर जंक्शन इम्प्रूवमेंट किया जाना है। - कुलदीप सिंह, परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए
मंडी परिसर में स्थानांतरित होंगी देव प्रतिमाएं और पुलिस चौकी
अतिक्रमण की जद में आ रही मंदिर की प्रतिमाओं और पुलिस चौकी को मंडी परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे आस्था और सुरक्षा को सम्मान मिल सके। बरेली रोड स्थित मंडी परिसर के मुख्य गेट के पास मौजूद पुलिस चौकी और मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के चलते उसे हटाया जाना है। इसके लिए विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू और मंडी प्रशासक व सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान और मंडी समिति के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। इसके बाद दोनों को मंडी परिसर में शिफ्ट करने के लिए बैठक की गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुलिस चौकी को मंडी परिसर में स्थित चेक पोस्ट के ऊपर बनाया जाएगा। मंदिर की मूर्तियों को मंडी समिति के देवालय में स्थापित किया जाएगा।
कालाढूंगी रोड भी 30 मीटर तक चौड़ी होगी
हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड भी 30 मीटर तक चौड़ी होगी। इससे पहले मकानों की चहारदीवारी, छज्जे आदि पक्के निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। इस क्रम में बुधवार को प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के साथ कठघरिया से ब्लॉक तक एक किमी का दौरा किया। इस दौरान पूर्व में चिह्नित किए गए अतिक्रमण के बाबत दुकानदारों को हिदायत दी गई। नगर आयुक्त परितोष वर्मा व सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने बताया कि एक मीटर से लेकर ढाई मीटर तक कब्जे हटाए जाने हैं। संबंधित दुकानदार और भवन स्वामियों को दो दिन के भीतर कब्जे हटाने के लिए कहा गया है। कार्यदायी संस्था ने कठघरिया की ओर से चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया है। बताया कि इस सड़क को भी नैनीताल रोड की तर्ज पर 24 से 30 मीटर तक चौड़ा करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X