{"_id":"693aff4c766377c71603f68d","slug":"after-15th-new-course-for-si-batch-will-be-started-in-ssb-shrinagar-news-c-5-1-drn1019-854795-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: 15 के बाद एसएसबी में चलेगा एसआई बैच का नया कोर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: 15 के बाद एसएसबी में चलेगा एसआई बैच का नया कोर्स
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Thu, 11 Dec 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल, श्रीनगर में स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सौजन्य मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप कमांडेंट विकास कुमार ने कहा कि 15 दिसंबर के बाद एसएसबी में एसआई बैच का नया कोर्स संचालित होगा।
प्रशिक्षण केंद्र के उप महानिरीक्षक सुभाष चंद्र नेगी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में उप कमांडेंट विकास कुमार ने कहा कि मीडिया, समाज में पारदर्शिता, जन-जागरूकता एवं विश्वनीय सूचना का प्रमुख आधार है।
उन्होंने मीडिया के निरंतर सहयोग एवं सकारात्मक सहभागिता की सराहना की। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर के बाद केंद्र में एसआई बैच का नया कोर्स संचालित होगा। इसके अलावा प्रमोशनल कोर्स भी लगातार संचालित हो रहे हैं। उन्होंने 20 दिसंबर को एसएसबी के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।
Trending Videos
प्रशिक्षण केंद्र के उप महानिरीक्षक सुभाष चंद्र नेगी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में उप कमांडेंट विकास कुमार ने कहा कि मीडिया, समाज में पारदर्शिता, जन-जागरूकता एवं विश्वनीय सूचना का प्रमुख आधार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने मीडिया के निरंतर सहयोग एवं सकारात्मक सहभागिता की सराहना की। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर के बाद केंद्र में एसआई बैच का नया कोर्स संचालित होगा। इसके अलावा प्रमोशनल कोर्स भी लगातार संचालित हो रहे हैं। उन्होंने 20 दिसंबर को एसएसबी के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।