{"_id":"693bfe169b830a6dee0a67a0","slug":"nayarghati-to-host-adventure-festival-in-february-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK News: नयारघाटी में फरवरी में होगा एडवेंचर फेस्टिवल, बिलखेत में पैराग्लाइडिंग के ट्रायल से हुई शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UK News: नयारघाटी में फरवरी में होगा एडवेंचर फेस्टिवल, बिलखेत में पैराग्लाइडिंग के ट्रायल से हुई शुरुआत
अमर उजाला नेटवर्क, पौड़ी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Fri, 12 Dec 2025 05:06 PM IST
सार
नयारघाटी में फरवरी में होने वाले एडवेंचर फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर हैं। बिलखेत में देहरादून की हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स टीम ने पैराग्लाइडिंग की ट्रायल उड़ानें भरी, जिससे क्षेत्र में रोमांच और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का प्रयास शुरू हुआ।
विज्ञापन
पैराग्लाइडिंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नयारघाटी में फरवरी माह में प्रस्तावित एडवेंचर फेस्टिवल को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं। पर्वतीय पर्यटन को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में शुक्रवार को बिलखेत के आसमान रोमांच से भर उठा, जब हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स देहरादून के दल ने पैराग्लाइडिंग के ट्रायल उड़ानें भरी।
Trending Videos
जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि ट्रायल्स होने से स्थानीय युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स से जोड़ने के साथ–साथ प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा पर भी काम किया जाएगा। पैराग्लाइडिंग के ट्रायल रविवार तक चलेंगे, जबकि कयाकिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों के ट्रायल अगले सप्ताह से शुरू होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडवेंचर एक्सपर्ट अजय कंडारी ने बताया कि आगामी फेस्टिवल के दौरान नेशनल लेवल मेगा पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नयारघाटी अपनी प्राकृतिक बनावट के कारण पैराग्लाइडिंग के लिए आदर्श स्थल है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस क्षेत्र को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रहे हैं।
पहले दिन हुए ट्रायल में हिमालयन एयरोस्पोर्ट्स टीम के विक्रम नेगी, राहुल, सुनील, अमन और स्थानीय पायलट सपना रावत शामिल रहे। बिलखेत की वादियों में गूंजती हवा और रंग-बिरंगी पैराशूटों की उड़ान ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी रोमांचित कर दिया।