{"_id":"693bfb764cf542316d0d285f","slug":"the-government-should-make-a-concrete-plan-to-get-rid-of-leopards-pauri-news-c-51-1-pri1001-112480-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: गुलदार से निजात दिलाने के लिए ठोस योजना बनाए सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: गुलदार से निजात दिलाने के लिए ठोस योजना बनाए सरकार
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी। कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी ने कहा कि गुलदार की दहशत ने निजात दिलाने के सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने मंडल मुख्यालय से नदारद रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।
शुक्रवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि गुलदार प्रभावित इलाकों में लोग आज भी दहशत में हैं। ऐसी स्थिति मेें मंडलीय अधिकारी नदारद हैं। कहा कि सरकार ने छोटे अधिकारियों को हटाकर कार्रवाई तो की है लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं होगा। इस मौके पर इडवालस्यूं विकास समिति के अध्यक्ष भाष्कर बहुगुणा मौजूद रहे।
Trending Videos
शुक्रवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि गुलदार प्रभावित इलाकों में लोग आज भी दहशत में हैं। ऐसी स्थिति मेें मंडलीय अधिकारी नदारद हैं। कहा कि सरकार ने छोटे अधिकारियों को हटाकर कार्रवाई तो की है लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं होगा। इस मौके पर इडवालस्यूं विकास समिति के अध्यक्ष भाष्कर बहुगुणा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन