{"_id":"693bf9a2b7087dfe630bfff6","slug":"the-district-magistrate-gave-instructions-to-make-the-escort-system-effective-pauri-news-c-51-1-pri1001-112477-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: जिलाधिकारी ने दिए एस्कॉर्ट व्यवस्था प्रभावी करने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: जिलाधिकारी ने दिए एस्कॉर्ट व्यवस्था प्रभावी करने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला सभागार में सभी विकासखंडों के शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने गुलदार प्रभावित क्षेत्रों घर से स्कूल तक बच्चों की एस्कॉर्ट व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग इस पूरी प्रक्रिया में नोडल विभाग रहेगा और समन्वय बनाते हुए सुरक्षा उपायों की निगरानी करेगा। उन्होंने उन विद्यालयों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा, जहां एस्कॉर्ट व्यवस्था की सर्वाधिक आवश्यकता है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम प्रहरी और वन विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुरक्षा कदम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की सूची के अनुसार विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों के लिए अभी तक 2640 किलो चारा वितरित कराया जा चुका है। उन्होंने वन विभाग को सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध कराने व पंचायती राज विभाग को स्कूल मार्गों एवं आसपास की झाड़ियों की तुरंत कटान कराने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों को भी बच्चों के साथ एस्कॉर्ट के रूप में चलने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां आवश्यकता हो, वहां सोलर लाइट लगाए जाने का प्रस्ताव तुरंत भेजा जाए। साथ ही उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर संवेदनशील विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि कम छात्र संख्या होने पर अस्थायी तौर पर गांव के विद्यालय संचालित किए जा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तुषार बोरा, वन विभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग इस पूरी प्रक्रिया में नोडल विभाग रहेगा और समन्वय बनाते हुए सुरक्षा उपायों की निगरानी करेगा। उन्होंने उन विद्यालयों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा, जहां एस्कॉर्ट व्यवस्था की सर्वाधिक आवश्यकता है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम प्रहरी और वन विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुरक्षा कदम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की सूची के अनुसार विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों के लिए अभी तक 2640 किलो चारा वितरित कराया जा चुका है। उन्होंने वन विभाग को सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध कराने व पंचायती राज विभाग को स्कूल मार्गों एवं आसपास की झाड़ियों की तुरंत कटान कराने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों को भी बच्चों के साथ एस्कॉर्ट के रूप में चलने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां आवश्यकता हो, वहां सोलर लाइट लगाए जाने का प्रस्ताव तुरंत भेजा जाए। साथ ही उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर संवेदनशील विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि कम छात्र संख्या होने पर अस्थायी तौर पर गांव के विद्यालय संचालित किए जा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तुषार बोरा, वन विभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट आदि मौजूद रहे।