{"_id":"697353505ed1a931d7059fde","slug":"crowd-was-seen-at-the-fair-amidst-severe-cold-and-rain-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119825-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच मेले में दिखी लोगों भारी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच मेले में दिखी लोगों भारी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच मेले में दिखी लोगों भारी भीड़
देवप्रयाग। अलकनंदा भागीरथी के पावन संगम देवप्रयाग में शुक्रवार को तीन दिवसीय पौराणिक बसंत पंचमी मेले की शुरुआत हुई। मेले के पहले दिन टिहरी व पौड़ी जिले सहित देश प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु गंगा स्नान व भगवान रघुनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। कड़ाके की ठंड व बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
तड़के पौड़ी के सलाण क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान किया। लोक वादकों ने मंगल कामना के साथ घरों की चौखटों पर लगाने के लिए जौ की हरियाली बांटी। कई प्रदेशों से पहुंचे दुकानदारों ने खुले में स्टाल लगाए जिस कारण उन्हें बारिश के चलते दिक्कतों को सामना करना पड़ा। बारिश के कारण संगम तट पर लगे झूलों और जंपिंग पैड पर सन्नाटा पसरा रहा। बावजूद श्रद्धालु भीगते हुए भी खरीदारी और मेल-मिलाप में जुटे रहे। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। तीर्थ पुरोहित समाज ने वसंत पंचमी पर भगवान गणेश व मां सरस्वती का पूजन कर उनका आशीर्वाद भी लिया।
Trending Videos
देवप्रयाग। अलकनंदा भागीरथी के पावन संगम देवप्रयाग में शुक्रवार को तीन दिवसीय पौराणिक बसंत पंचमी मेले की शुरुआत हुई। मेले के पहले दिन टिहरी व पौड़ी जिले सहित देश प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु गंगा स्नान व भगवान रघुनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। कड़ाके की ठंड व बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
तड़के पौड़ी के सलाण क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान किया। लोक वादकों ने मंगल कामना के साथ घरों की चौखटों पर लगाने के लिए जौ की हरियाली बांटी। कई प्रदेशों से पहुंचे दुकानदारों ने खुले में स्टाल लगाए जिस कारण उन्हें बारिश के चलते दिक्कतों को सामना करना पड़ा। बारिश के कारण संगम तट पर लगे झूलों और जंपिंग पैड पर सन्नाटा पसरा रहा। बावजूद श्रद्धालु भीगते हुए भी खरीदारी और मेल-मिलाप में जुटे रहे। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। तीर्थ पुरोहित समाज ने वसंत पंचमी पर भगवान गणेश व मां सरस्वती का पूजन कर उनका आशीर्वाद भी लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X