सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   Four houses in Dhurauli caught fire, goods worth lakhs destroyed

Pithoragarh News: धुरौली में चार मकानों में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़ Updated Mon, 08 Dec 2025 10:49 PM IST
विज्ञापन
Four houses in Dhurauli caught fire, goods worth lakhs destroyed
देवलथल तहसील के धुरौली गांव में मकान में लगी आग। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। देवलथल तहसील के धुरौली गांव में एक बाखली में आग लग गई। घटना में चार मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गए। सड़क न होने से दमकल विभाग के वाहन नहीं पहुंच सके तो ग्रामीण खुद आग बुझाने में जुटे रहे। देर रात तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ऐसे में बाखली के अन्य मकानों से राजस्व और पुलिस की टीम ने सामान खाली कराना पड़ा। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Trending Videos

धुरौली गांव के पनीधार तोक में सोमवार देर शाम चार बजे के करीब अचानक ललित सिंह के मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग पास में बने गंभीर सिंह, चंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह के मकान में भी फैल गई। देखते ही देखते चारों मकान जलकर खाक हो गए और घर में रखा सारा सामान, नगदी और जेवर आग की भेंट चढ़ गए। घरों से आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोठ में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ऐसे में करीब 15 से अधिक मवेशियों की जान बच गई। ग्रामीणों ने सूचना दमकल, राजस्व और पुलिस विभाग को दी। गांव तक सड़क न होने से दमकल विभाग के वाहन नहीं पहुंच सके। ऐसे में ग्रामीण खुद आग बुझाने में जुटे। देर रात तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग के अन्य मकानों में फैलने की आशंका को देखते हुए राजस्व और पुलिस की टीम ने इनका सामान बाहर निकाला और प्रभावितों को अन्य ग्रामीणों के यहां शिफ्ट किया। राजस्व विभाग के मुताबिक शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रेस्क्यू टीम को गांव पहुंचने में लग गए तीन घंटे
पिथौरागढ़। ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राजस्व, पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। हैरानी है कि रेस्क्यू टीम को जिला मुख्यालय से 30, थल से 20 किलोमीटर दूर पहुंचने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। राजस्व और पुलिस की टीम रात सात बजे बाद गांव पहुंची लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और ग्रामीण बेबस थे। बगैर संसाधनों के टीम के लिए भी आग पर काबू पाना मुश्किल हुआ।
सड़क होती तो कम होता नुकसान
पिथौरागढ़। प्रधान कमला देवी, दीवान सिंह, राम सिंह, कुलदीप सिंह,जगदीश प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि चमू बैंड-धुरौली सड़क बदहाल है। सड़क पर छोटे वाहन भी बमुश्किल आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में इस सड़क पर दमकल विभाग के बड़े वाहनों की आवाजाही मुश्किल है। वहीं इस सड़क से डेढ़ किलोमीटर दूर गांव के तोक पनीधार तक भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। बताया कि लंबे समय से चमू बैंड-धुरौली सड़क के सुधारीकरण के साथ ही पनीधार तक सड़क निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि यदि सड़क दुरुस्त होती और गांव इससे जुड़ता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
कोट-धुरौली गांव में मकानों में आग लगने की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। सड़क न होने से दमकल वाहनों का गांव पहुंचना मुश्किल था। ग्रामीणों की मदद से टीम आग बुझाने में जुटी रही। आग बुझने के बाद ही नुकसान का आंकलन संभव है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग का कारण बताया जा रहा है। असल कारणों का पता लगाया जाएगा। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
खुशबू पांडे, एसडीएम, डीडीहाट
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed