{"_id":"693708a46f8d2ae75f0a1599","slug":"four-houses-in-dhurauli-caught-fire-goods-worth-lakhs-destroyed-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135670-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: धुरौली में चार मकानों में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: धुरौली में चार मकानों में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 08 Dec 2025 10:49 PM IST
विज्ञापन
देवलथल तहसील के धुरौली गांव में मकान में लगी आग। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। देवलथल तहसील के धुरौली गांव में एक बाखली में आग लग गई। घटना में चार मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गए। सड़क न होने से दमकल विभाग के वाहन नहीं पहुंच सके तो ग्रामीण खुद आग बुझाने में जुटे रहे। देर रात तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ऐसे में बाखली के अन्य मकानों से राजस्व और पुलिस की टीम ने सामान खाली कराना पड़ा। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
धुरौली गांव के पनीधार तोक में सोमवार देर शाम चार बजे के करीब अचानक ललित सिंह के मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग पास में बने गंभीर सिंह, चंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह के मकान में भी फैल गई। देखते ही देखते चारों मकान जलकर खाक हो गए और घर में रखा सारा सामान, नगदी और जेवर आग की भेंट चढ़ गए। घरों से आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोठ में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ऐसे में करीब 15 से अधिक मवेशियों की जान बच गई। ग्रामीणों ने सूचना दमकल, राजस्व और पुलिस विभाग को दी। गांव तक सड़क न होने से दमकल विभाग के वाहन नहीं पहुंच सके। ऐसे में ग्रामीण खुद आग बुझाने में जुटे। देर रात तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग के अन्य मकानों में फैलने की आशंका को देखते हुए राजस्व और पुलिस की टीम ने इनका सामान बाहर निकाला और प्रभावितों को अन्य ग्रामीणों के यहां शिफ्ट किया। राजस्व विभाग के मुताबिक शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
रेस्क्यू टीम को गांव पहुंचने में लग गए तीन घंटे
पिथौरागढ़। ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राजस्व, पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। हैरानी है कि रेस्क्यू टीम को जिला मुख्यालय से 30, थल से 20 किलोमीटर दूर पहुंचने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। राजस्व और पुलिस की टीम रात सात बजे बाद गांव पहुंची लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और ग्रामीण बेबस थे। बगैर संसाधनों के टीम के लिए भी आग पर काबू पाना मुश्किल हुआ।
सड़क होती तो कम होता नुकसान
पिथौरागढ़। प्रधान कमला देवी, दीवान सिंह, राम सिंह, कुलदीप सिंह,जगदीश प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि चमू बैंड-धुरौली सड़क बदहाल है। सड़क पर छोटे वाहन भी बमुश्किल आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में इस सड़क पर दमकल विभाग के बड़े वाहनों की आवाजाही मुश्किल है। वहीं इस सड़क से डेढ़ किलोमीटर दूर गांव के तोक पनीधार तक भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। बताया कि लंबे समय से चमू बैंड-धुरौली सड़क के सुधारीकरण के साथ ही पनीधार तक सड़क निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि यदि सड़क दुरुस्त होती और गांव इससे जुड़ता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
कोट-धुरौली गांव में मकानों में आग लगने की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। सड़क न होने से दमकल वाहनों का गांव पहुंचना मुश्किल था। ग्रामीणों की मदद से टीम आग बुझाने में जुटी रही। आग बुझने के बाद ही नुकसान का आंकलन संभव है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग का कारण बताया जा रहा है। असल कारणों का पता लगाया जाएगा। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
खुशबू पांडे, एसडीएम, डीडीहाट
Trending Videos
धुरौली गांव के पनीधार तोक में सोमवार देर शाम चार बजे के करीब अचानक ललित सिंह के मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग पास में बने गंभीर सिंह, चंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह के मकान में भी फैल गई। देखते ही देखते चारों मकान जलकर खाक हो गए और घर में रखा सारा सामान, नगदी और जेवर आग की भेंट चढ़ गए। घरों से आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोठ में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ऐसे में करीब 15 से अधिक मवेशियों की जान बच गई। ग्रामीणों ने सूचना दमकल, राजस्व और पुलिस विभाग को दी। गांव तक सड़क न होने से दमकल विभाग के वाहन नहीं पहुंच सके। ऐसे में ग्रामीण खुद आग बुझाने में जुटे। देर रात तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग के अन्य मकानों में फैलने की आशंका को देखते हुए राजस्व और पुलिस की टीम ने इनका सामान बाहर निकाला और प्रभावितों को अन्य ग्रामीणों के यहां शिफ्ट किया। राजस्व विभाग के मुताबिक शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेस्क्यू टीम को गांव पहुंचने में लग गए तीन घंटे
पिथौरागढ़। ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राजस्व, पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। हैरानी है कि रेस्क्यू टीम को जिला मुख्यालय से 30, थल से 20 किलोमीटर दूर पहुंचने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। राजस्व और पुलिस की टीम रात सात बजे बाद गांव पहुंची लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और ग्रामीण बेबस थे। बगैर संसाधनों के टीम के लिए भी आग पर काबू पाना मुश्किल हुआ।
सड़क होती तो कम होता नुकसान
पिथौरागढ़। प्रधान कमला देवी, दीवान सिंह, राम सिंह, कुलदीप सिंह,जगदीश प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि चमू बैंड-धुरौली सड़क बदहाल है। सड़क पर छोटे वाहन भी बमुश्किल आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में इस सड़क पर दमकल विभाग के बड़े वाहनों की आवाजाही मुश्किल है। वहीं इस सड़क से डेढ़ किलोमीटर दूर गांव के तोक पनीधार तक भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। बताया कि लंबे समय से चमू बैंड-धुरौली सड़क के सुधारीकरण के साथ ही पनीधार तक सड़क निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि यदि सड़क दुरुस्त होती और गांव इससे जुड़ता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
कोट-धुरौली गांव में मकानों में आग लगने की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। सड़क न होने से दमकल वाहनों का गांव पहुंचना मुश्किल था। ग्रामीणों की मदद से टीम आग बुझाने में जुटी रही। आग बुझने के बाद ही नुकसान का आंकलन संभव है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग का कारण बताया जा रहा है। असल कारणों का पता लगाया जाएगा। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
खुशबू पांडे, एसडीएम, डीडीहाट

कमेंट
कमेंट X