{"_id":"6935c15951cc8cbd960164cd","slug":"i-am-on-leave-you-go-to-baat-ghata-charauli-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135615-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: मैं छुट्टी ऊंलो तू बाट-घाटा चारौली...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: मैं छुट्टी ऊंलो तू बाट-घाटा चारौली...
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
मुनस्यारी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते कलाकार। संवाद
विज्ञापन
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। मुनस्यारी महोत्सव में लोक कलाकारों ने अपने गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। शनिवार की रात गायक कैलाश कुमार और कमलजीत ढकरियाल के नाम रही।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हरीश धामी, विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह रावत, मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक धामी ने कहा कि वह महोत्सव के लिए तन-मन, धन से हमेशा सहयोग करेंगे। बताया कि सोमवार को महिला मंगल दलों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। उन्होंने इसमें प्रथम आने वाले दल को 5,100 और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2,100 की धनराशि देने की घोषणा की।
गायक कैलाश ने खिड़की में बैरोली, मैं छुट्टी ऊंलो, तू बाट-घाटा चारोली नरो माया लै, गिर गौं बटी पूजी गे छूं कालमुनी मंदिर समेत कई गीत पेश कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। गायक कैलाश और कमलजीत की जुगलबंदी ने काफी धमाल मचाया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत ने कहा कि महोत्सव के जरिए स्थानीय संस्कृति, रीति-रिवाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। संचालन भीम राम, लक्ष्मण सिंह पांगती ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगत सिंह महर, हीरा सिंह चिराल, महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पांगती, नवीन टोलिया समेत अनेक दर्शक मौजूद रहे।
Trending Videos
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हरीश धामी, विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह रावत, मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक धामी ने कहा कि वह महोत्सव के लिए तन-मन, धन से हमेशा सहयोग करेंगे। बताया कि सोमवार को महिला मंगल दलों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। उन्होंने इसमें प्रथम आने वाले दल को 5,100 और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2,100 की धनराशि देने की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गायक कैलाश ने खिड़की में बैरोली, मैं छुट्टी ऊंलो, तू बाट-घाटा चारोली नरो माया लै, गिर गौं बटी पूजी गे छूं कालमुनी मंदिर समेत कई गीत पेश कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। गायक कैलाश और कमलजीत की जुगलबंदी ने काफी धमाल मचाया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत ने कहा कि महोत्सव के जरिए स्थानीय संस्कृति, रीति-रिवाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। संचालन भीम राम, लक्ष्मण सिंह पांगती ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगत सिंह महर, हीरा सिंह चिराल, महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पांगती, नवीन टोलिया समेत अनेक दर्शक मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X