{"_id":"69306dda8a161eba7403c483","slug":"if-there-is-a-jam-on-the-roads-outside-the-wedding-houses-action-will-be-taken-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135486-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बरात घरों के बाहर सड़कों पर लगा जाम तो होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बरात घरों के बाहर सड़कों पर लगा जाम तो होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। वैवाहिक सीजन में बरातघरों के सामने सड़कों पर लगने वाले जाम से हर कोई परेशान है। नगर में यह समस्या गंभीर बन गई है। इस समस्या के समाधान के लिए अब बरातघर संचालकों को खुद जिम्मेदारी उठानी होगी। यदि बरात घरों के आगे संचालकों ने वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए तो संबंधित के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। बुधवार को कोतवाली में एसडीएम सदर मंजीत सिंह की अध्यक्षता में व्यापार मंडल पदाधिकारी, टैक्सी यूनियन, बारातघर और डीजे संचालकों के साथ बैठक हुई। एसडीएम ने कहा कि बरात घर संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। यदि बरात घरों के बाहर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग नहीं हुई और इसके लिए कर्मी तैनात नहीं हुए तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे बाद डीजे का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस निर्णय पर सभी ने सहमति जताई। संवाद
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X