सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   Janaki used courage as a weapon to fight the leopard and it ran away.

Pithoragarh News: हिम्मत को हथियार बनाकर भिड़ गई जानकी, भाग निकला तेंदुआ

संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़ Updated Mon, 08 Dec 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
Janaki used courage as a weapon to fight the leopard and it ran away.
जिला अस्पताल में भर्ती तेंदुए के हमले में घायल महिला। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। गुरना गांव की महिला ने माैत को मात देकर सबको हैरान कर दिया। जंगल में घास काटते समय अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। जानकी देवी ने दहशत को हावी नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी हिम्मत को हथियार बनाकर तेंदुए का डटकर मुकाबला किया। अपने पास मौजूद दराती से वार करते हुए हिंसक जानवर को भागने पर मजबूर कर दिया।
Trending Videos

48 वर्षीय जानकी देवी रोज की तरह पालतू पशुओं के लिए घास काटने नजदीकी जंगल गई थीं। तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुआ अचानक उन पर झपट गया। खतरनाक वन्य जीव के पंजों और जबड़ों से खुद को छुड़ाते हुए जानकी देवी ने दराती से लगातार वार किए। संघर्ष कुछ पलों तक चला। अंतत: तेंदुए को पीछे हटना पड़ा और वह जंगल में भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

तेंदुए से संघर्ष में उनके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव हो गए। तेंदुए के भागने के बाद दर्द से जानकी देवी वहीं बेहोश हो गईं। करीब डेढ़ घंटे तक वह जंगल के बीच अकेली घायल अवस्था में पड़ी रहीं। घास काटकर लौट रही गांव की ही एक अन्य महिला की नजर जब उन पर पड़ी तो उसने शोर मचाया। किसी तरह जानकी को सहारा देकर गांव पहुंचाया गया।
परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्यारदेवी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर सोमवार सुबह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण सहमे हुए हैं और जंगल जाने से डर रहे हैं।

तेंदुए से भिड़ने वाली महिला की हालत अब खतरे से बाहर है। वन्यजीव के हमले से उन्हें गंभीर जख्म आए हैं। वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
डॉ. मुकेश कुटियाल, सर्जन, जिला अस्पताल, पिथौरागढ़

गुरना में तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया था। जल्द ही घायल को मुआवजा दिया जाएगा। तेंदुए की सक्रियता का पता लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त की जाएगी। - दिनेश जोशी, रेंजर, पिथौरागढ़

दो महीने में वन्यजीवों के हमले की आठवीं घटना

जिले में पिछले दो महीनों के भीतर यह वन्य जीवों के हमले की आठवीं घटना है। मुनस्यारी और धारचूला क्षेत्रों में भालू के हमले सामने आ चुके हैं, जबकि अन्य इलाकों में तेंदुए और जंगली सुअरों के हमलों में अब तक सात लोग घायल हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed