{"_id":"6931bed02e0107d5640dda9c","slug":"kaku-and-blueberries-will-flourish-in-barren-gardens-pithoragarh-news-c-230-1-pth1004-135490-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बंजर उद्यानों में लहलहाएंगे काकू और ब्लूबेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बंजर उद्यानों में लहलहाएंगे काकू और ब्लूबेरी
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। कनालीछीना और भट्यूड़ा उद्यान में सालों से बंजर पड़े खेतों में जल्द ही काकू और ब्लूबेरी के पेड़ लहलहाएंगे। कनालीछीना उद्यान ब्लूबेरी तो भट्यूड़ा में काकू फल का उत्पादन होगा। इसकी तैयारी उद्यान विभाग ने शुरू कर दी है। पहले चरण में उद्यान विभाग दोनों उद्यानों में काकू और ब्लूबेरी के पौधों की नर्सरी तैयार करेगा। इसके लिए 4.53 लाख रुपये मिले हैं। इन फलों की पौध किसानों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बागबानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग कनालीछीना और भट्यूड़ा उद्यान में पर्सिमोन यानि काकू और ब्लूबेरी के पौधे तैयार कर इन फलों का उत्पादन करेगा। ऐसे में सालों से बंजर पड़े दोनों उद्यानों के फिर से आबाद होने की उम्मीद जगी है। इन उद्यानों में काकू और ब्लूबेरी के पौधे रोपे जाएंगे। पौध तैयार होने के बाद विभाग किसानों को भी इनका निशुल्क वितरण करेगा। बाजार में ब्लूबेरी और काकू की पौध की कीमत 300 रुपये से अधिक है। ऐसे में साफ है कि बंजर उद्यान भी इन फलों के उत्पादन से आबाद होंगे तो इससे जुड़कर किसानों की आजीविका भी बढ़ेगी।
विटामिन से भरपूर है काकू और ब्लूबेरी
पर्सिमोन यानि काकू और ब्लूबेरी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। पर्सिमोन और ब्लूबेरी हृदय, आंखों, मस्तिष्क, पाचन आदि के लिए लाभकारी होते है। पर्सिमोन में विटामिन सी, ई और ब्लूबेरी में विटामिन सी पाया जाता है।
मोस्टामानू में होता है काकू का उत्पादन
जिले के मोस्टामानू स्थित हैदर गार्डन में काकू का उत्पादन होता है। किसान श्री सम्मान से सम्मानित इकबाल बख्श ने काकू का बगीचा तैयार किया है। रामगढ़ से लाकर उन्होंने 150 पौधे लगाए हैं। इन पेड़ों से वर्तमान में अच्छा उत्पादन हो रहा है। उनके बाग में उत्पादित काकू स्थानीय स्तर पर ही बिक रहा है।
कोट
कनालीछीना और भट्यूड़ा उद्यान में काकू और ब्लूबेरी का उत्पादन होगा। यहां इन फलों के पौधों की नर्सरी भी तैयार होगी। किसानों को भी इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
अभिनव कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी, पिथौरागढ़
Trending Videos
बागबानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग कनालीछीना और भट्यूड़ा उद्यान में पर्सिमोन यानि काकू और ब्लूबेरी के पौधे तैयार कर इन फलों का उत्पादन करेगा। ऐसे में सालों से बंजर पड़े दोनों उद्यानों के फिर से आबाद होने की उम्मीद जगी है। इन उद्यानों में काकू और ब्लूबेरी के पौधे रोपे जाएंगे। पौध तैयार होने के बाद विभाग किसानों को भी इनका निशुल्क वितरण करेगा। बाजार में ब्लूबेरी और काकू की पौध की कीमत 300 रुपये से अधिक है। ऐसे में साफ है कि बंजर उद्यान भी इन फलों के उत्पादन से आबाद होंगे तो इससे जुड़कर किसानों की आजीविका भी बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विटामिन से भरपूर है काकू और ब्लूबेरी
पर्सिमोन यानि काकू और ब्लूबेरी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। पर्सिमोन और ब्लूबेरी हृदय, आंखों, मस्तिष्क, पाचन आदि के लिए लाभकारी होते है। पर्सिमोन में विटामिन सी, ई और ब्लूबेरी में विटामिन सी पाया जाता है।
मोस्टामानू में होता है काकू का उत्पादन
जिले के मोस्टामानू स्थित हैदर गार्डन में काकू का उत्पादन होता है। किसान श्री सम्मान से सम्मानित इकबाल बख्श ने काकू का बगीचा तैयार किया है। रामगढ़ से लाकर उन्होंने 150 पौधे लगाए हैं। इन पेड़ों से वर्तमान में अच्छा उत्पादन हो रहा है। उनके बाग में उत्पादित काकू स्थानीय स्तर पर ही बिक रहा है।
कोट
कनालीछीना और भट्यूड़ा उद्यान में काकू और ब्लूबेरी का उत्पादन होगा। यहां इन फलों के पौधों की नर्सरी भी तैयार होगी। किसानों को भी इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
अभिनव कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X