UGC: पिथौरागढ़ में सड़क पर उतरे कई संगठन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
पिथौरागढ़ में यूजीसी बिल के विरोध में विभिन्न संगठनों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए इसे वापस लेने की मांग की।
विस्तार
पिथौरागढ़ में विभिन्न संगठनों ने यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) का विरोध करते हुए कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। लोगों ने इसके बाद डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए इस बिल को खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यूजीसी सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का हथियार है, इसका गलत तरीके से उपयोग होगा।
अखिल भारतीय समानता मंच के बैनर तले विभिन्न संगठन के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर यूजीसी के विरोध में प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि देश में संविधान की मूल भावना से हटकर जातिगत आरक्षण जैसे सामाजिक विभेदकारी कानूनों को अस्तित्व में लाया गया है इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। यूजीसी बिल भी इसी का हिस्सा है। सामान्य वर्ग के छात्रों के विनाश के लिए यह बिल लाया गया है। इस कानून की आड़ में सामान्य वर्ग के छात्रों को झूठे आरोपों में फंसाकर इनका भविष्य बर्बाद कर दिया जाएगा।
लोगों ने डीएम आशीष भटगांई के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस कानून को समाप्त करने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा ऐसा नहीं हुआ पूरे देश में आंदोलन होगा। प्रदर्शन करने वालों में समानता मंच के अध्यक्ष किशन सिंह भाटिया, सचिव अनिल चंद, कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण जोशी सहित कई लोग शामिल रहे।
