{"_id":"697cf1a34d06735367083b17","slug":"more-than-10-thousand-students-will-be-able-to-fulfill-their-dreams-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-137633-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: 10 हजार से अधिक विद्यार्थी भर सकेंगे सपनों की उड़ान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: 10 हजार से अधिक विद्यार्थी भर सकेंगे सपनों की उड़ान
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। अब सीमांत जिले के 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और ये सपनों की उड़ान भर सकेंगे। इस कार्यक्रम की तिथि बढ़ने से अब न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं हो सकेंगीं। इसमें चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।
सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने, इसे मंच देने और इनका मानसिक और सामाजिक विकास करने के लिए हर साल सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित होता है। ये विद्यार्थी न्याय पंचायत, विकासखंड के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। इस बार सीमांत जिले में बजट न मिलने से अब तक न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हुई। बीते दिनों शासन स्तर पर सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गई। ऐसे में साफ था कि जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका नहीं मिलता।
इस मामले को संवाद न्यूज एजेंसी ने बीते बृहस्पतिवार के अंक में पिथौरागढ़ में बजट के अभाव में क्रैश हो गई सपनों की उड़ान शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेते हुए शासन स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि विस्तारित की गई है। शिक्षा विभाग के मुताबिक अब 11 फरवरी तक जिले में न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि घोषित की जाएगी। अब जिले के सभी विद्यार्थी सपनों की उड़ान भरते हुए अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर सकेंगे।
31 तक स्कूल बंद, एक को रविवार
पूर्व में शिक्षा विभाग ने तीन फरवरी तक न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय जबकि छह फरवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने के निर्देश जारी किए थे। सीमांत जिले में ठंड के चलते 31 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित है। एक फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा। ऐसे में सिर्फ एक दिन में तीनों प्रतियोगिताएं संपन्न कराकर राज्य स्तर के लिए विद्यार्थियों का चयन करना नामुमकिन था। अब स्कूल प्रबंधनों को ये प्रतियोगिताएं कराने के लिए 11 दिन का समय मिलेगा।
कोट
राज्य स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता की तिथि विस्तारित हुई है। अब जिले में 11 फरवरी तक न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। निश्चित तौर पर तिथि विस्तारित होने से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। - तरुण कुमार पंत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़
कोट
जिला स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता के लिए समय मिलना विद्यार्थियों के हित में सही निर्णय है। अब विद्यार्थियों को न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। - जितेंद्र सिंह वल्दिया, अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ, पिथौरागढ़
Trending Videos
सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने, इसे मंच देने और इनका मानसिक और सामाजिक विकास करने के लिए हर साल सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित होता है। ये विद्यार्थी न्याय पंचायत, विकासखंड के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। इस बार सीमांत जिले में बजट न मिलने से अब तक न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हुई। बीते दिनों शासन स्तर पर सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गई। ऐसे में साफ था कि जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका नहीं मिलता।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले को संवाद न्यूज एजेंसी ने बीते बृहस्पतिवार के अंक में पिथौरागढ़ में बजट के अभाव में क्रैश हो गई सपनों की उड़ान शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेते हुए शासन स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि विस्तारित की गई है। शिक्षा विभाग के मुताबिक अब 11 फरवरी तक जिले में न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि घोषित की जाएगी। अब जिले के सभी विद्यार्थी सपनों की उड़ान भरते हुए अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर सकेंगे।
31 तक स्कूल बंद, एक को रविवार
पूर्व में शिक्षा विभाग ने तीन फरवरी तक न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय जबकि छह फरवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने के निर्देश जारी किए थे। सीमांत जिले में ठंड के चलते 31 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित है। एक फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा। ऐसे में सिर्फ एक दिन में तीनों प्रतियोगिताएं संपन्न कराकर राज्य स्तर के लिए विद्यार्थियों का चयन करना नामुमकिन था। अब स्कूल प्रबंधनों को ये प्रतियोगिताएं कराने के लिए 11 दिन का समय मिलेगा।
कोट
राज्य स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता की तिथि विस्तारित हुई है। अब जिले में 11 फरवरी तक न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। निश्चित तौर पर तिथि विस्तारित होने से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। - तरुण कुमार पंत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़
कोट
जिला स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता के लिए समय मिलना विद्यार्थियों के हित में सही निर्णय है। अब विद्यार्थियों को न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। - जितेंद्र सिंह वल्दिया, अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ, पिथौरागढ़
