{"_id":"697cee154d40da50120b3c2d","slug":"people-of-bangapani-are-facing-problems-in-making-aadhar-card-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-137627-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: आधार कार्ड बनाने के लिए परेशान हैं बंगापानी के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: आधार कार्ड बनाने के लिए परेशान हैं बंगापानी के लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बंगापानी (पिथौरागढ़)। तहसील क्षेत्र में कहीं भी आधार कार्ड बनाने या अपडेट करने की सुविधा नहीं है। ऐसे में क्षेत्र के 36 अधिक गांवों के लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। आधार कार्ड न बनने से लोगों का न तो बैंक खाता खुल रहा है और न अन्य काम हो रहे हैं। मजबूर होकर लोग आधार कार्ड संबंधी कार्य के लिए बच्चों के साथ 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर रहे हैं। कई बार लंबी दूरी तय करने और किराये में धन खर्च करने के बाद भी अन्य केंद्रों पर भीड़ अधिक होने से आधार कार्ड नहीं बन रहे और लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में आधार शिविर लगाने की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि निशुल्क आधार कार्ड बनाने के लिए उन्हें हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
-लोग बोले-
आधार कार्ड बनाने और अपडेट के लिए क्षेत्र के लोग 50 किलोमीटर मुनस्यारी, 70 किमी धारचूला, 45 किलोमीटर अस्कोट या फिर 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। अधिकारियों को हमारी समस्या दिखाई नहीं दे रही है। - उमेश धामी, पूर्व प्रधान, मदरमा
-- -
शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी बंगापानी में आधार केंद्र नहीं खोला जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि स्थानीय स्तर पर आधार शिविर लगता हो क्षेत्र के लोगों को खासी राहत मिलती। - भगत मेहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष
-- -
जिला मुख्यालय या दूसरी जगह जाने पर भी कई बार नेटवर्क की समस्या से आधार नहीं बन पाता है। ऐसे में लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है। यदि नजदीक में कोई सुविधा होती तो क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलती। - अनिल दुबरिया, ग्राम प्रधान, मवानी-दवानी
-- -
क्षेत्र में एक महीने का शिविर लगने से अधिकांश लोगों की आधार कार्ड संबंधी समस्या दूर हो जाती। लोगों की इस समस्या से किसी को फर्क नहीं पड़ रहा है। - रेनू देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, धामीगांव
-- --
तहसील मुख्यालय में आधार केंद्र खोलने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती है। इसके लिए शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। आधार शिविर नहीं लगा तो क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।- नारायण टोलिया, पूर्व ग्राम प्रधान, बंगापानी
कोट
तहसील क्षेत्र में आधार शिविर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जल्द ही यहां आधार शिविर लगाया जाएगा। - चंद्र पाल, तहसीलदार, बंगापानी
Trending Videos
-लोग बोले-
आधार कार्ड बनाने और अपडेट के लिए क्षेत्र के लोग 50 किलोमीटर मुनस्यारी, 70 किमी धारचूला, 45 किलोमीटर अस्कोट या फिर 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। अधिकारियों को हमारी समस्या दिखाई नहीं दे रही है। - उमेश धामी, पूर्व प्रधान, मदरमा
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी बंगापानी में आधार केंद्र नहीं खोला जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि स्थानीय स्तर पर आधार शिविर लगता हो क्षेत्र के लोगों को खासी राहत मिलती। - भगत मेहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष
जिला मुख्यालय या दूसरी जगह जाने पर भी कई बार नेटवर्क की समस्या से आधार नहीं बन पाता है। ऐसे में लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है। यदि नजदीक में कोई सुविधा होती तो क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलती। - अनिल दुबरिया, ग्राम प्रधान, मवानी-दवानी
क्षेत्र में एक महीने का शिविर लगने से अधिकांश लोगों की आधार कार्ड संबंधी समस्या दूर हो जाती। लोगों की इस समस्या से किसी को फर्क नहीं पड़ रहा है। - रेनू देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, धामीगांव
तहसील मुख्यालय में आधार केंद्र खोलने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती है। इसके लिए शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। आधार शिविर नहीं लगा तो क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।- नारायण टोलिया, पूर्व ग्राम प्रधान, बंगापानी
कोट
तहसील क्षेत्र में आधार शिविर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जल्द ही यहां आधार शिविर लगाया जाएगा। - चंद्र पाल, तहसीलदार, बंगापानी
