{"_id":"693707a1f971833bda0e89ca","slug":"sbi-life-insurances-bdm-deposited-rs-7-lakh-of-ex-servicemans-insurance-premium-in-his-account-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135671-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम ने पूर्व सैनिक के बीमा किस्त के सात लाख अपने खाते में कर दिए जमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम ने पूर्व सैनिक के बीमा किस्त के सात लाख अपने खाते में कर दिए जमा
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 08 Dec 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेड़ीनाग(पिथौरागढ़)। बेड़ीनाग में एसबीआई इंश्योरेंस की किस्त के नाम पर पूर्व सैनिक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इंश्योरेंस कंपनी के बीडीएम(ब्रांच डेवलपमेंट मैनेजर) ने पूर्व सैनिक की बीमा की किश्त के सात लाख रुपये का चेक अपने खाते में जमा कर दिया। मामला खुला तो बीडीएम ने पूर्व सैनिक को 3.50 लाख रुपये पूर्व सैनिक को लौटा दिए और शेष धन बाद में लौटाने की बात हो रही है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के पूर्व सैनिक गंगा सिंह डांगी ने दो महीने पहले पूर्व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम अमीर सिद्धिकि को बीमा की किश्त जमा करने के लिए सात लाख रुपये का चेक दिया था। रसीद और बांड न मिलने पर पूर्व सैनिक को शक हुआ तो वह सोमवार को एसबीआई की शाखा में पहुंचे। खाते की जानकारी ली तो पता चला की बीडीएम ने चेक की धनराशि गंगोलीहाट शाखा से अपने खाते में जमा कर डाली है। पूर्व सैनिक ने बेड़ीनाग एसबीआई के शाखा प्रबंधक को मामले की शिकायत की तो आरोपी बीडीएम ने 3.50 लाख रुपये पीड़ित पूर्व सैनिक को लौटा दिए तो शेष धनराशि दो दिन के भीतर देने की बात कही। पूर्व सैनिक ने मामले की शिकायत कोतवाली में ली। मामले की जानकारी मिलते ही व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत और भाजपा नेता मनीष पंत एसबीआई में पहुंचे और मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक आरोपी बीडीएम वनभूलपूरा, हल्द्वानी निवासी है। इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है और आरोपी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
कोट-
जानकारी मिलते ही आरोपी बीडीएम ने पूर्व सैनिक को साढ़े तीन लाख की धनराशि लौटा दी है। आरोपी की शिकायत एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के उच्चाधिकारियों से की गई है। - संजय कुमार, शाखा प्रबंधक, एसबीआई, बेड़ीनाग
कोट
पूर्व सैनिक और स्थानीय व्यापार संघ के ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी है। जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। - गोविंद बल्लभ जोशी, सीओ पिथौरागढ़
Trending Videos
कोट-
जानकारी मिलते ही आरोपी बीडीएम ने पूर्व सैनिक को साढ़े तीन लाख की धनराशि लौटा दी है। आरोपी की शिकायत एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के उच्चाधिकारियों से की गई है। - संजय कुमार, शाखा प्रबंधक, एसबीआई, बेड़ीनाग
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
पूर्व सैनिक और स्थानीय व्यापार संघ के ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी है। जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। - गोविंद बल्लभ जोशी, सीओ पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X