{"_id":"697b8f864d709777990cee01","slug":"snowfall-has-stopped-taxi-services-on-the-thal-munsiyari-road-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-137625-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: थल-मुनस्यारी सड़क पर बर्फ के चलते टैक्सियों की आवाजाही बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: थल-मुनस्यारी सड़क पर बर्फ के चलते टैक्सियों की आवाजाही बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:19 PM IST
विज्ञापन
थल-मुनस्यारी सड़क पर जमा बर्फ और बमुश्किल आवाजाही करती जीप। स्रोत:टैक्सी संचालक।
विज्ञापन
मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। भले ही मौसम खुल गया है लेकिन थल-मुनस्यारी सड़क पर अब भी बर्फ नहीं हट सकी है। इसकी मार यात्री सह रहे हैं। यात्रियों और पर्यटकों को जिला मुख्यालय से मुनस्यारी पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है।
मुनस्यारी में बीते मंगलवार बर्फबारी हुई तो थल-मुनस्यारी सड़क बंद हो गई। बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाने का दावा तो किया लेकिन इसके नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। अब भी कालामुनी से नया बस्ती तक सड़क पर बर्फ जमा है इससे छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो सकी है। भारी वाहन तो आवाजाही कर रहे हैं लेकिन पासिंग के जगह न बनने से बर्फ में छोटे वाहन फंस रहे हैं। ऐसे में इस सड़क पर टैक्सियों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। यात्री और पर्यटक बाया जौलजीबी 30 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। बाया थल मुनस्यारी की दूरी 125 जबकि बाया जौलजीबी 155 किलोमीटर है।
बर्फ में पाला गिरने से बढ़ी दिक्कत
मौसम खुलने के बाद बर्फ में पाला गिरने से दिक्कत और बढ़ गई है। पाले से बर्फ ठोस हो गई है इस पर वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में साफ है कि थल-मुनस्यारी सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू करने के लिए सड़क किनारे भी बर्फ हटाना बेहद जरूरी है।
कोट
बीआरओ को जल्द सड़क से बर्फ हटाने के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जल्द बर्फ नहीं हटी हो कार्रवाई होगी। - डॉ. ललित मोहन तिवारी, एसडीएम, मुनस्यारी
Trending Videos
मुनस्यारी में बीते मंगलवार बर्फबारी हुई तो थल-मुनस्यारी सड़क बंद हो गई। बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाने का दावा तो किया लेकिन इसके नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। अब भी कालामुनी से नया बस्ती तक सड़क पर बर्फ जमा है इससे छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो सकी है। भारी वाहन तो आवाजाही कर रहे हैं लेकिन पासिंग के जगह न बनने से बर्फ में छोटे वाहन फंस रहे हैं। ऐसे में इस सड़क पर टैक्सियों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। यात्री और पर्यटक बाया जौलजीबी 30 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। बाया थल मुनस्यारी की दूरी 125 जबकि बाया जौलजीबी 155 किलोमीटर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बर्फ में पाला गिरने से बढ़ी दिक्कत
मौसम खुलने के बाद बर्फ में पाला गिरने से दिक्कत और बढ़ गई है। पाले से बर्फ ठोस हो गई है इस पर वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में साफ है कि थल-मुनस्यारी सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू करने के लिए सड़क किनारे भी बर्फ हटाना बेहद जरूरी है।
कोट
बीआरओ को जल्द सड़क से बर्फ हटाने के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जल्द बर्फ नहीं हटी हो कार्रवाई होगी। - डॉ. ललित मोहन तिवारी, एसडीएम, मुनस्यारी

कमेंट
कमेंट X