{"_id":"69306dc30970f6dd0e0e6647","slug":"the-himalayan-region-is-experiencing-severe-cold-and-sheep-herders-are-moving-to-bhabar-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135475-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: हिमालयी क्षेत्रों में पड़ी कड़ाके की ठंड तो भाबर जाने लगे भेड़ पालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: हिमालयी क्षेत्रों में पड़ी कड़ाके की ठंड तो भाबर जाने लगे भेड़ पालक
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
हिमालयी क्षेत्रों से तराई भाबर प्रवास पर जाने के लिए थल पहुंचा भेड़ों का झुंड। संवाद
विज्ञापन
थल(पिथौरागढ़)। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का मौसम शुरू होने के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में भेड़ पालक अपनी भेड़ों के साथ तराई भाबर का रुख करने लगे हैं। अब भेड़ पालक फरवरी के बाद तराई से हिमालयी क्षेत्रों को लौटेंगे।
भेड़ पालक फरवरी-मार्च में तराई भाबर से लौटकर हिमालयी क्षेत्रों के बुग्यालों में पहुंचते हैं। जाड़ों में फिर से इनका तराई की तरफ लौटना शुरू होता है। नवंबर की समाप्ति के साथ ही हिमालयी क्षेत्र मिलम के बुगडियार बुग्याल से भेड़ पालक तराई को जाने लगे हैं। भेड़ पालक हरीश मर्तोलिया, रोशन बृजवाल और जीवन राम ने बताया कि वे गर्जिला से ब्रिटिश कालीन पैदल सड़क से गढ़तिर, बलगड़ी होते हुए 20 पड़ावों पर ठहराव करने के बाद गोरा पड़ाव पहुंचते हैं। अब वे मार्च-अप्रैल में लौटेंगे। बताया कि वे पिछले 15 साल से प्रवास पर तराई भाबर पहुंच रहे हैं। संवाद
Trending Videos
भेड़ पालक फरवरी-मार्च में तराई भाबर से लौटकर हिमालयी क्षेत्रों के बुग्यालों में पहुंचते हैं। जाड़ों में फिर से इनका तराई की तरफ लौटना शुरू होता है। नवंबर की समाप्ति के साथ ही हिमालयी क्षेत्र मिलम के बुगडियार बुग्याल से भेड़ पालक तराई को जाने लगे हैं। भेड़ पालक हरीश मर्तोलिया, रोशन बृजवाल और जीवन राम ने बताया कि वे गर्जिला से ब्रिटिश कालीन पैदल सड़क से गढ़तिर, बलगड़ी होते हुए 20 पड़ावों पर ठहराव करने के बाद गोरा पड़ाव पहुंचते हैं। अब वे मार्च-अप्रैल में लौटेंगे। बताया कि वे पिछले 15 साल से प्रवास पर तराई भाबर पहुंच रहे हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X