{"_id":"690a35589f48cd1b610fa4b5","slug":"the-station-was-built-at-a-cost-of-rs-310-crore-but-there-is-no-trace-of-roadways-buses-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134390-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: 3.10 करोड़ से बना दिया स्टेशन, रोडवेज बसों का अता-पता नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: 3.10 करोड़ से बना दिया स्टेशन, रोडवेज बसों का अता-पता नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 04 Nov 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन
गंगोलीहाट में बसों का इंतजार करता रोडवेज स्टेशन। संवाद
विज्ञापन
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। क्षेत्र के लोगों को रोडवेज बस का लाभ दिलाने के साथ आवाजाही सुगम बनाने के लिए मुख्य बाजार से एक किलोमीटर दूर 3.10 करोड़ रुपये से रोडवेज स्टेशन बना दिया गया है। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन रोडवेज की बसों का अता-पता नहीं है। यहां से अब तक भी किसी भी रूट पर सीधी बस सेवा शुरू नहीं हो सकी है। सिर्फ कुछ समय के लिए मुख्य बाजार में ही दिल्ली, हल्द्वानी और टनकपुर रूट पर संचालित होने वाली बसें रुकती हैं। यदि ये बस छूट जाएं तो यात्रियों को टैक्सियों के भरोसे सफर करना पड़ता है।
गंगोलीहाट विकासखंड के यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के दावे कर यहां करोड़ों की लागत से रोडवेज स्टेशन का निर्माण किया गया है। स्टेशन बनने से लोगों को उम्मीद थी कि यहां से दिल्ली, देहरादून, हल्द्वानी, टनकपुर रूट पर सीधी बस सेवा शुरू होगी लेकिन अब तक निराशा ही हाथ लगी है। यहां से किसी बस का संचालन नहीं किया जा रहा है। पिथौरागढ़-दिल्ली और बेड़ीनाग-टनकपुर रूट पर संचालित बस कुछ समय के लिए मुख्य बाजार में रुकती हैं। इन्हीं बसों के सहारे क्षेत्र की बड़ी आबादी को सफर करना मजबूरी है।
पिथौरागढ़ डिपो का स्टेशन, आती है काठगोदाम की बस
पिथौरागढ़ डिपो का गंगोलीहाट में स्टेशन बनाया गया है जबकि यहां तक काठगोदाम डिपो की बस का संचालन हो रहा है। हर रोज काठगोदाम डिपो की एक बस यहां पहुंचती है और इसका रात्रि विश्राम होता है। दूसरे दिन सुबह यह बस काठगोदाम लौटती है। अपना स्टेशन होने के बाद भी पिथौरागढ़ डिपो यहां से किसी भी रूट पर सीधी बस सेवा शुरू नहीं कर पा रहा है जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
कोट
फिलहाल गंगोलीहाट बस स्टेशन डिपो को हस्तांतरित नहीं हुआ है। यहां से विभिन्न रूटों पर सीधी बस सेवा संचालित करने पर विचार चल रहा है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसकी रूपरेखा तय की जाएगी। - रवि शेखर कापड़ी, एआरएम, पिथौरागढ़ डिपो
Trending Videos
गंगोलीहाट विकासखंड के यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के दावे कर यहां करोड़ों की लागत से रोडवेज स्टेशन का निर्माण किया गया है। स्टेशन बनने से लोगों को उम्मीद थी कि यहां से दिल्ली, देहरादून, हल्द्वानी, टनकपुर रूट पर सीधी बस सेवा शुरू होगी लेकिन अब तक निराशा ही हाथ लगी है। यहां से किसी बस का संचालन नहीं किया जा रहा है। पिथौरागढ़-दिल्ली और बेड़ीनाग-टनकपुर रूट पर संचालित बस कुछ समय के लिए मुख्य बाजार में रुकती हैं। इन्हीं बसों के सहारे क्षेत्र की बड़ी आबादी को सफर करना मजबूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़ डिपो का स्टेशन, आती है काठगोदाम की बस
पिथौरागढ़ डिपो का गंगोलीहाट में स्टेशन बनाया गया है जबकि यहां तक काठगोदाम डिपो की बस का संचालन हो रहा है। हर रोज काठगोदाम डिपो की एक बस यहां पहुंचती है और इसका रात्रि विश्राम होता है। दूसरे दिन सुबह यह बस काठगोदाम लौटती है। अपना स्टेशन होने के बाद भी पिथौरागढ़ डिपो यहां से किसी भी रूट पर सीधी बस सेवा शुरू नहीं कर पा रहा है जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
कोट
फिलहाल गंगोलीहाट बस स्टेशन डिपो को हस्तांतरित नहीं हुआ है। यहां से विभिन्न रूटों पर सीधी बस सेवा संचालित करने पर विचार चल रहा है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसकी रूपरेखा तय की जाएगी। - रवि शेखर कापड़ी, एआरएम, पिथौरागढ़ डिपो