{"_id":"690a34b820fb65ff6b0118cb","slug":"the-swings-girdle-broke-breath-stuck-in-the-throat-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134409-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: झूले की गरारी टूटी, हलक में अटकीं सांसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: झूले की गरारी टूटी, हलक में अटकीं सांसें
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 04 Nov 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में लगे सहकारिता मेले में इसी झूले की टूट गई थी गरारी। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। नगर के देव सिंह मैदान में आयोजित सहकारिता मेले में बच्चों और अन्य लोगों की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। मैदान में लगे झूले की गरारी टूट गई जिससे झूले पर झूल रहे 80 से अधिक बच्चों और अन्य लोगों की जान आफत में फंस गई। पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने बमुश्किल झूले को रोका और बच्चों तथा लोगों को सुरक्षित उतारा।
देव सिंह मैदान में सहकारिता मेले का आयोजन हो रहा है। यहां बच्चों और लोगों के मनोरंजन के लिए कई फुट ऊंचे झूले भी लगाए गए हैं। बीते सोमवार की देर शाम 80 से अधिक लोग झूला झूल रहे थे। इसी बीच झूले की गरारी टूट गई और यह अनियंत्रित हो गया। झूले की रफ्तार बढ़ी तो इसमें झूल रहे लोगों की सांसें अटक गईं और अफरातफरी का माहौल बन गया।
सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों और पास में मौजूद अन्य लोगों ने बमुश्किल झूले को रोका। तब जाकर इसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। संयोग से तेज रफ्तार झूले से कोई नीचे नहीं गिरा अन्यथा बड़ी बड़ी घटना हो सकती थी।
कोट
मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी। मेले में पहुंचे बच्चों सहित सभी लोगों की सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। - आशीष भटगांई, डीएम, पिथौरागढ़
Trending Videos
देव सिंह मैदान में सहकारिता मेले का आयोजन हो रहा है। यहां बच्चों और लोगों के मनोरंजन के लिए कई फुट ऊंचे झूले भी लगाए गए हैं। बीते सोमवार की देर शाम 80 से अधिक लोग झूला झूल रहे थे। इसी बीच झूले की गरारी टूट गई और यह अनियंत्रित हो गया। झूले की रफ्तार बढ़ी तो इसमें झूल रहे लोगों की सांसें अटक गईं और अफरातफरी का माहौल बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों और पास में मौजूद अन्य लोगों ने बमुश्किल झूले को रोका। तब जाकर इसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। संयोग से तेज रफ्तार झूले से कोई नीचे नहीं गिरा अन्यथा बड़ी बड़ी घटना हो सकती थी।
कोट
मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी। मेले में पहुंचे बच्चों सहित सभी लोगों की सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। - आशीष भटगांई, डीएम, पिथौरागढ़