{"_id":"69331c4dad25c6c161070972","slug":"tuck-tuck-tuck-kamala-batuli-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135534-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: टक-टका-टक कमला बाटुली लगाए...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: टक-टका-टक कमला बाटुली लगाए...
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Fri, 05 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
मुनस्यारी महोत्सव में गीत प्रस्तुत करते लोकगायक ललित मोहन जोशी और नृत्य करते कलाकार। संवाद
विज्ञापन
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। मुनस्यारी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लोक कलाकारों ने विभिन्न कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही संस्कृति के रंग बिखेरे। देर रात तक कार्यक्रमों का आनंद लेने दर्शकों की भीड़ रही। महोत्सव की तीसरी शाम लोक गायक ललित मोहन जोशी के नाम रही। उन्होंने टक-टका-टक कमला बाटुली लगाए गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
ऐ गे सुवा ऑर्डर, जान छू मैंके बॉडर्र, पिंगली साड़ी भलि छाजी गीतों से दर्शकों को बांधे रखा। इन गीतों पर दर्शक भी जमकर थिरके। लोक गायिका दीक्षा ढौंढियाल ने लग बढि़या चढ़ा दे, नथुली मेरी गढ़ा दे गीत की प्रस्तुति देकर धमाल मचाया। मुनस्यारी की मशहूर सीमा ब्लॉगर की टीम ने मनमोहक नृत्य किया। महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष राजू पांगती ने बताया कि छह दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जबकि व्यापारिक मेला 12 दिसंबर तक चलेगा।
विद्यार्थियों के नृत्य और गीतों को सराहा
महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को संस्कृति की झलक दिखाई। विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य किया इसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं महोत्सव के दौरान लगे मेले में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। ठंड के मौसम में ऊनी कपड़ों की अच्छी खरीदारी होने से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। संवाद
Trending Videos
ऐ गे सुवा ऑर्डर, जान छू मैंके बॉडर्र, पिंगली साड़ी भलि छाजी गीतों से दर्शकों को बांधे रखा। इन गीतों पर दर्शक भी जमकर थिरके। लोक गायिका दीक्षा ढौंढियाल ने लग बढि़या चढ़ा दे, नथुली मेरी गढ़ा दे गीत की प्रस्तुति देकर धमाल मचाया। मुनस्यारी की मशहूर सीमा ब्लॉगर की टीम ने मनमोहक नृत्य किया। महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष राजू पांगती ने बताया कि छह दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जबकि व्यापारिक मेला 12 दिसंबर तक चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों के नृत्य और गीतों को सराहा
महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को संस्कृति की झलक दिखाई। विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य किया इसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं महोत्सव के दौरान लगे मेले में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। ठंड के मौसम में ऊनी कपड़ों की अच्छी खरीदारी होने से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X