{"_id":"692702859cacc13a3d034040","slug":"a-young-man-slipped-and-was-swept-away-in-the-ganges-canal-the-search-continues-roorkee-news-c-37-1-sdrn1033-147558-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: गंगनहर में पैर फिसलने से बहा युवक, तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: गंगनहर में पैर फिसलने से बहा युवक, तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Wed, 26 Nov 2025 07:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगनहर में पैर फिसलने से बहा युवक, तलाश जारी
संवाद न्यूज एजह
पिरान कलियर। गंगनहर में स्नान करते समय पैर फिसलने से एक युवक तेज बहाव में बह गया। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सलमान (18) निवासी लखनऊ के बनजारण खेड़ा थाना रहीमाबाद जिला लखनऊ करीब 15 दिन पहले कलियर में अपनी बहन रूबी से मिलने आया था। उसकी बहन अपने पति के साथ दो महीने से कलियर नई बस्ती में किराये पर रह रही है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे सलमान अपनी बहन रूबी के साथ गंगनहर पर स्नान करने गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। उसकी बहन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था। एसओ रविंद्र कुमार का कहना है कि युवक की तलाश जारी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजह
पिरान कलियर। गंगनहर में स्नान करते समय पैर फिसलने से एक युवक तेज बहाव में बह गया। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सलमान (18) निवासी लखनऊ के बनजारण खेड़ा थाना रहीमाबाद जिला लखनऊ करीब 15 दिन पहले कलियर में अपनी बहन रूबी से मिलने आया था। उसकी बहन अपने पति के साथ दो महीने से कलियर नई बस्ती में किराये पर रह रही है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे सलमान अपनी बहन रूबी के साथ गंगनहर पर स्नान करने गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। उसकी बहन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था। एसओ रविंद्र कुमार का कहना है कि युवक की तलाश जारी है।