{"_id":"6931ce548ace5eb4e304bbde","slug":"disabled-villagers-land-sold-by-preparing-fake-papers-roorkee-news-c-5-1-drn1027-849640-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: फर्जी कागज तैयार कराकर दिव्यांग ग्रामीण की जमीन बेची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: फर्जी कागज तैयार कराकर दिव्यांग ग्रामीण की जमीन बेची
विज्ञापन
विज्ञापन
दिव्यांग ग्रामीण के नाम पर सरकारी अभिलेखों में दर्ज जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराकर चार लोगों ने उसे बेच दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ सुरेंद्र प्रसाद मुकदमे की जांच करेंगे।
सुमित कुमार निवासी बुग्गावाला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दादा बीर सिंह के नाम राज्य सरकार की ओर से एक कृषि भूमि का पट्टा आवंटित किया गया था। कुछ वक्त बाद दादा बीर सिंह के देहांत के बाद पिताजी कुंवरपाल पाल के नाम जमीन हो गई थी। पिता अब लाइलाज बीमारी के कारण चले फिरने में असमर्थ हो गए हैं।
इसके बाद पिता ने अरविंद और रोशनलाल के नाम जमीन का सौदा तय किया था लेकिन सौदे की पूरी रकम उन्हें नहीं मिली और उक्त जमीन भी अन्य के नाम नहीं हुई। कुछ समय बाद सौदेदार अरविंद की मृत्यु हो गई। इसके बाद उक्त जमीन उनके परिवार के नाम ही चली आ रही है।
आरोप है कि इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि उक्त जमीन को एक अन्य व्यक्ति के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कराकर बेच दी गई है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित किया। इंस्पेक्टर भगवान सिंह मेहर ने बताया कि पूर्ण सिंह, अमित कुमार निवासी शाहिदवाला ग्रंट, मांगेराम निवासी निवासी बुधवा शहीद और कलीम निवासी लालवाला खालसा थाना बुग्गावाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
सुमित कुमार निवासी बुग्गावाला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दादा बीर सिंह के नाम राज्य सरकार की ओर से एक कृषि भूमि का पट्टा आवंटित किया गया था। कुछ वक्त बाद दादा बीर सिंह के देहांत के बाद पिताजी कुंवरपाल पाल के नाम जमीन हो गई थी। पिता अब लाइलाज बीमारी के कारण चले फिरने में असमर्थ हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पिता ने अरविंद और रोशनलाल के नाम जमीन का सौदा तय किया था लेकिन सौदे की पूरी रकम उन्हें नहीं मिली और उक्त जमीन भी अन्य के नाम नहीं हुई। कुछ समय बाद सौदेदार अरविंद की मृत्यु हो गई। इसके बाद उक्त जमीन उनके परिवार के नाम ही चली आ रही है।
आरोप है कि इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि उक्त जमीन को एक अन्य व्यक्ति के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कराकर बेच दी गई है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित किया। इंस्पेक्टर भगवान सिंह मेहर ने बताया कि पूर्ण सिंह, अमित कुमार निवासी शाहिदवाला ग्रंट, मांगेराम निवासी निवासी बुधवा शहीद और कलीम निवासी लालवाला खालसा थाना बुग्गावाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।