{"_id":"6931cfcdec9dace1fe0bc3da","slug":"waiting-for-hours-to-pay-house-tax-from-morning-till-afternoon-roorkee-news-c-5-1-drn1027-849644-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: गृहकर जमा करने के लिए घंटों इंतजार, सुबह से हो रही दोपहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: गृहकर जमा करने के लिए घंटों इंतजार, सुबह से हो रही दोपहर
विज्ञापन
नगर निगम में टैक्स जमा कराने के लिए लगी लाइन। - संवाद
- फोटो : विशेषरगंज मेले में लगा झूला।
विज्ञापन
नगर निगम का ऑफलाइन सिस्टम न केवल शहर के 50 हजार से अधिक संपत्ति करदाताओं बल्कि कर्मचारियों के लिए भी भारी पड़ रहा है। टैक्स वृद्धि नहीं होने पर शासन ने रुड़की के ऑनलाइन पोर्टल को अपडेट ही नहीं किया है। लोगों को घंटों लाइन में लगकर टैक्स जमा कराना पड़ रहा है। रोजाना करीब 200 लोग टैक्स जमा कराने के लिए टैक्स खिड़की के बाहर लाइन में लग रहे हैं।
नगर निगम में इन दिनों गृहकर जमा कराने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन सिस्टम ठप होने के कारण टैक्स जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन चल रही है। इससे न केवल भीड़ बढ़ गई है बल्कि लोगों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
वहीं लाइनें लंबी होने से वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं परेशान हो रही हैं। बृहस्पतिवार को भी गृहकर जमा करने वालों की नगर निगम परिसर में लंबी लाइन लगी रही। पंक्ति में लगे लोगों ने बताया कि लोग सुबह से नंबर लगाकर खड़े होते हैं तब जाकर दोपहर तक उन्हें राहत मिलती है।
डिमांड रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए चढ़नी पड़ रही सीढि़यां
नियमानुसार शुल्क जमा कराकर टैक्स रसीद दे दी जाती है जबकि कार्बन कॉपी निगम के पास रह जाती है। निगम कर्मचारी कार्बन काॅपी से जमा हुए शुल्क का रिकाॅर्ड, डिमांड रजिस्टर में दर्ज करते हैं लेकिन बीते सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें उपभोक्ता के गृहकर को रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया था। ऐसे में जागरूक उपभोक्ता रसीद कटवाने के बाद हाथोंहाथ खुद ही कर्मचारी से डिमांड रजिस्टर में डिटेल दर्ज करा रहे हैं। दूसरे कार्यालय में यह काम होने के चलते उपभोक्ताओं को सीढि़यां चढ़नी पड़ रही हैं।
Trending Videos
नगर निगम में इन दिनों गृहकर जमा कराने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन सिस्टम ठप होने के कारण टैक्स जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन चल रही है। इससे न केवल भीड़ बढ़ गई है बल्कि लोगों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं लाइनें लंबी होने से वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं परेशान हो रही हैं। बृहस्पतिवार को भी गृहकर जमा करने वालों की नगर निगम परिसर में लंबी लाइन लगी रही। पंक्ति में लगे लोगों ने बताया कि लोग सुबह से नंबर लगाकर खड़े होते हैं तब जाकर दोपहर तक उन्हें राहत मिलती है।
डिमांड रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए चढ़नी पड़ रही सीढि़यां
नियमानुसार शुल्क जमा कराकर टैक्स रसीद दे दी जाती है जबकि कार्बन कॉपी निगम के पास रह जाती है। निगम कर्मचारी कार्बन काॅपी से जमा हुए शुल्क का रिकाॅर्ड, डिमांड रजिस्टर में दर्ज करते हैं लेकिन बीते सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें उपभोक्ता के गृहकर को रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया था। ऐसे में जागरूक उपभोक्ता रसीद कटवाने के बाद हाथोंहाथ खुद ही कर्मचारी से डिमांड रजिस्टर में डिटेल दर्ज करा रहे हैं। दूसरे कार्यालय में यह काम होने के चलते उपभोक्ताओं को सीढि़यां चढ़नी पड़ रही हैं।