{"_id":"6931cd7a7a950ce49000e58b","slug":"municipal-corporation-removed-illegal-weekly-market-roorkee-news-c-5-1-drn1027-849636-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: नगर निगम ने हटाया अवैध साप्ताहिक बाजार हटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: नगर निगम ने हटाया अवैध साप्ताहिक बाजार हटाया
विज्ञापन
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मौजूद निगम के अधिकारी एवं पुलिस। स्रोत: निगम
विज्ञापन
नगर निगम प्रशासन ने मच्छी मोहल्ले में अतिक्रमण के खिलाफ तेवर दिखाते हुए सामान जब्त कर लिया। जेसीबी से टिनशेड और फड़ आदि ध्वस्त किए गए। साथ ही लंबे समय से लगाए जा रहे अवैध बृहस्पतिवार बाजार को बलपूर्वक हटवा दिया गया। इस दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस बल के कारण कार्रवाई को पूरा कर लिया गया।
नगर निगम कई दिनों से रोस्टर बनाकर अलग-अलग हिस्सों से अतिक्रमण हटा रहा है। बृहस्पतिवार को रामनगर में अतिक्रमण हटाया जाना था लेकिन टीम ने मच्छी मोहल्ले में लगने वाले अवैध बृहस्पतिवार बाजार को हटाने का निर्णय लिया। इस बाजार को लेकर निगम और बाजार लगाने वाले लोगों के बीच गतिरोध चल रहा था।
इसके कारण कार्रवाई होने पर अशांति पैदा होने की आशंका थी जिसके चलते नगर निगम के वरिष्ठ कर निर्धारण अधिकारी एसपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दुकान लगाई हुई थी। टीम ने कार्रवाई शुरू की तो विरोध होने लगा लेकिन सख्ती दिखाकर बाजार को हटा दिया गया।
इसके बाद मच्छी मोहल्ले से रामपुर चुंगी तक जेसीबी के जरिये अतिक्रमण हटाकर चालान काटे गए। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा। वरिष्ठ कर अधिकारी एसपी गुप्ता ने बताया कि यह बाजार नियमों के विरुद्ध चल रहा था। इसके कारण बाजार की एनओसी काफी पहले रद्द कर दी गई थी और इससे भारी जाम लग रहा था। अब दोबारा किसी ने बाजार लगाने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की गई।
Trending Videos
नगर निगम कई दिनों से रोस्टर बनाकर अलग-अलग हिस्सों से अतिक्रमण हटा रहा है। बृहस्पतिवार को रामनगर में अतिक्रमण हटाया जाना था लेकिन टीम ने मच्छी मोहल्ले में लगने वाले अवैध बृहस्पतिवार बाजार को हटाने का निर्णय लिया। इस बाजार को लेकर निगम और बाजार लगाने वाले लोगों के बीच गतिरोध चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके कारण कार्रवाई होने पर अशांति पैदा होने की आशंका थी जिसके चलते नगर निगम के वरिष्ठ कर निर्धारण अधिकारी एसपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दुकान लगाई हुई थी। टीम ने कार्रवाई शुरू की तो विरोध होने लगा लेकिन सख्ती दिखाकर बाजार को हटा दिया गया।
इसके बाद मच्छी मोहल्ले से रामपुर चुंगी तक जेसीबी के जरिये अतिक्रमण हटाकर चालान काटे गए। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा। वरिष्ठ कर अधिकारी एसपी गुप्ता ने बताया कि यह बाजार नियमों के विरुद्ध चल रहा था। इसके कारण बाजार की एनओसी काफी पहले रद्द कर दी गई थी और इससे भारी जाम लग रहा था। अब दोबारा किसी ने बाजार लगाने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की गई।