{"_id":"69761ef30d369845ff0754bb","slug":"traffic-system-in-piran-kaliyar-is-bad-roorkee-news-c-37-1-sdrn1033-150003-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: पिरान कलियर में यातायात व्यवस्था बेहाल, जायरीन परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: पिरान कलियर में यातायात व्यवस्था बेहाल, जायरीन परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- पीपल चौक और मुख्य मार्गों पर अवैध पार्किंग से लोग परेशान
पिरान कलियर। दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कस्बे के सबसे व्यस्त पीपल चौक पर ई-रिक्शा, टेंपो और मेटाडोर चालकों की ओर से सड़क को ही स्टैंड बना लेने से पैदल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर आम लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले जायरीनों पर पड़ रहा है। दरगाह जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुराने प्राथमिक अस्पताल के सामने गलत ढंग से खड़े वाहनों के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, मुख्य बाजारों में सड़कों के दोनों ओर खड़े वाहनों ने यातायात को बेहद संकरा कर दिया है, जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। दरगाह के मुख्य गेट और पहाड़ी गेट पर ई-रिक्शाओं की लगातार भीड़ लगी रहती है। जायरीनों को वाहनों के बीच से होकर दरगाह परिसर में प्रवेश करना पड़ता है जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की ओर से यातायात सुधार के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द सख्ती नहीं की और ई-रिक्शा व टेंपो के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल नहीं बनाए गए, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। लोगों ने अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ताकि यातायात सुचारु हो सके और जायरीनों को राहत मिल सके।
Trending Videos
पिरान कलियर। दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कस्बे के सबसे व्यस्त पीपल चौक पर ई-रिक्शा, टेंपो और मेटाडोर चालकों की ओर से सड़क को ही स्टैंड बना लेने से पैदल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर आम लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले जायरीनों पर पड़ रहा है। दरगाह जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुराने प्राथमिक अस्पताल के सामने गलत ढंग से खड़े वाहनों के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, मुख्य बाजारों में सड़कों के दोनों ओर खड़े वाहनों ने यातायात को बेहद संकरा कर दिया है, जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। दरगाह के मुख्य गेट और पहाड़ी गेट पर ई-रिक्शाओं की लगातार भीड़ लगी रहती है। जायरीनों को वाहनों के बीच से होकर दरगाह परिसर में प्रवेश करना पड़ता है जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की ओर से यातायात सुधार के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द सख्ती नहीं की और ई-रिक्शा व टेंपो के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल नहीं बनाए गए, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। लोगों ने अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ताकि यातायात सुचारु हो सके और जायरीनों को राहत मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X