{"_id":"69762213afa6ad738e061839","slug":"villagers-demanded-security-arrangements-from-the-cm-roorkee-news-c-37-1-sdrn1033-150001-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की सुरक्षा इंतजामों की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की सुरक्षा इंतजामों की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खानपुर-लक्सर क्षेत्र में दो माह में 10 से अधिक मौतों की हुई मौत
- संकेतक, स्पीड ब्रेकर और जन-जागरूकता अभियान की मांग
खानपुर। क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग के संबंध में खानपुर और लक्सर क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से लक्सर और खानपुर क्षेत्र के मार्गों पर संकेतक बोर्ड, स्ट्रीट लाइट, स्पीड ब्रेकर लगाए जाने और परिवहन विभाग की ओर से जन-जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि लक्सर और खानपुर क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ से अधिक गांव हैं और यहां से अंतरराज्यीय मार्ग भी होकर गुजरते हैं, जिस कारण वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है। बताया, पिछले दो माह में लक्सर और खानपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगों से अधिक की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लक्सर-खानपुर हाईवे पर ही दो माह में तीन लोगों की जान जा चुकी है जबकि लक्सर-रायसी मार्ग पर दो और लक्सर-रुड़की मार्ग पर भी सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर संकेतक बोर्ड, स्ट्रीट लाइट और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से लगाम लगाई जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके। पत्र भेजने वालों में क्षेत्रीय ग्रामीण कलम सिंह, कुशलपाल, मदन सिंह, करम सिंह, मनोज कुमार, संदीप कुमार, अमरीश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।
Trending Videos
- संकेतक, स्पीड ब्रेकर और जन-जागरूकता अभियान की मांग
खानपुर। क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग के संबंध में खानपुर और लक्सर क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से लक्सर और खानपुर क्षेत्र के मार्गों पर संकेतक बोर्ड, स्ट्रीट लाइट, स्पीड ब्रेकर लगाए जाने और परिवहन विभाग की ओर से जन-जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि लक्सर और खानपुर क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ से अधिक गांव हैं और यहां से अंतरराज्यीय मार्ग भी होकर गुजरते हैं, जिस कारण वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है। बताया, पिछले दो माह में लक्सर और खानपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगों से अधिक की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लक्सर-खानपुर हाईवे पर ही दो माह में तीन लोगों की जान जा चुकी है जबकि लक्सर-रायसी मार्ग पर दो और लक्सर-रुड़की मार्ग पर भी सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर संकेतक बोर्ड, स्ट्रीट लाइट और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से लगाम लगाई जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके। पत्र भेजने वालों में क्षेत्रीय ग्रामीण कलम सिंह, कुशलपाल, मदन सिंह, करम सिंह, मनोज कुमार, संदीप कुमार, अमरीश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।

कमेंट
कमेंट X