{"_id":"69762764f5f1baf7d50f1de4","slug":"yeshi-saloni-ashish-and-ambika-will-represent-uttarakhand-roorkee-news-c-37-1-sdrn1033-149980-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: येशी, सलोनी, आशीष व अंबिका करेंगे उत्तराखंड की झांकी का प्रतिनिधित्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: येशी, सलोनी, आशीष व अंबिका करेंगे उत्तराखंड की झांकी का प्रतिनिधित्व
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्तव्य पथ पर झांकी में 84 यूके बटालियन एनसीसी, रुड़की के कैडेट्स होंगे शामिल
रुड़की। गणतंत्र दिवस यानी आज दिल्ली में कर्तव्य पथ पर रुड़की के चार एनसीसी कैडेट्स यूओ येशी, यूओ सलोनी रावत, सार्जेंट आशीष उपाध्याय एवं सार्जेंट अंबिका थपलियाल उत्तराखंड की झांकी का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अमन कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बटालियन के अधीनस्थ केएलडीएवी पीजी कॉलेज, रुड़की के तीन कैडेट्स और मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज, रुड़की की एक कैडेट का चयन 26 जनवरी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड राज्य की झांकी के लिए किया गया है। कहा, शहर के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि चारों कैडेट्स झांकी में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया कि झांकी में यूओ येशी उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में अग्रभाग पर दिखाई देंगी, जबकि यूओ सलोनी रावत व सार्जेंट आशीष उपाध्याय झांकी के मध्य भाग में योग करते हुए प्रस्तुति देंगे। वहीं, सार्जेंट अंबिका थपलियाल झांकी में युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण की थीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। केएलडीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह एवं सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. नवीन कुमार से वार्ता कर इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की। वहीं मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव और केयरटेकर वंदना चौहान को भी यह उपलब्धि संस्थान के लिए मील का पत्थर बताते हुए शुभकामनाएं दी गईं। एनसीसी कैडेट्स के चयन में वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सूबेदार मेजर अमर सिंह, पंकज पाल, सुनील कुमार, प्रधान सहायक प्रमोद जोशी, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूर्ण सिंह, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रुड़की। गणतंत्र दिवस यानी आज दिल्ली में कर्तव्य पथ पर रुड़की के चार एनसीसी कैडेट्स यूओ येशी, यूओ सलोनी रावत, सार्जेंट आशीष उपाध्याय एवं सार्जेंट अंबिका थपलियाल उत्तराखंड की झांकी का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अमन कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बटालियन के अधीनस्थ केएलडीएवी पीजी कॉलेज, रुड़की के तीन कैडेट्स और मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज, रुड़की की एक कैडेट का चयन 26 जनवरी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड राज्य की झांकी के लिए किया गया है। कहा, शहर के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि चारों कैडेट्स झांकी में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया कि झांकी में यूओ येशी उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में अग्रभाग पर दिखाई देंगी, जबकि यूओ सलोनी रावत व सार्जेंट आशीष उपाध्याय झांकी के मध्य भाग में योग करते हुए प्रस्तुति देंगे। वहीं, सार्जेंट अंबिका थपलियाल झांकी में युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण की थीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। केएलडीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह एवं सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. नवीन कुमार से वार्ता कर इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की। वहीं मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव और केयरटेकर वंदना चौहान को भी यह उपलब्धि संस्थान के लिए मील का पत्थर बताते हुए शुभकामनाएं दी गईं। एनसीसी कैडेट्स के चयन में वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सूबेदार मेजर अमर सिंह, पंकज पाल, सुनील कुमार, प्रधान सहायक प्रमोद जोशी, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूर्ण सिंह, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X