{"_id":"69551c601b9f41f5ef0fc687","slug":"a-resolution-of-condemnation-was-passed-for-the-absence-of-competent-officials-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-116300-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: सक्षम अधिकारियों के नहीं आने पर निंदा प्रस्ताव पारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: सक्षम अधिकारियों के नहीं आने पर निंदा प्रस्ताव पारित
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Wed, 31 Dec 2025 06:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जखोली विकासखंड में हुई बीडीसी की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
जखोली। जखोली ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक हुई। बैठक में जंगली जानवरों की समस्या, आधार कार्ड की केवाईसी करने, पानी के बिलों के विरोध से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं ज्येष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल ने डीडीओ से सक्षम अधिकारी सीडीओ और डीएफओ के नदारद रहने पर नाराजगी जताई और निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया।
सदन में विभिन्न ग्राम प्रधानों ने मनरेगा अब वीबीजीरामजी योजना के तहत दो वक्त की हाजिरी का भी विरोध किया। उन्होंने पंचायत सचिव को जन्म प्रमाणपत्र व राशन कार्ड की आईडी की जिम्मेदारी और प्रत्येक ग्राम सभा में आधार शिविरों के आयोजन की मांग की। ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अजय पुंडीर ने सदन में चोंडा सिराई व खरखेड में हर घर नल व हर घर जल के तहत फ्री कनेक्शन के बाद भी पानी के बिलों के आने पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने राइंका खरगेड में चौकीदार व बाबू की जल्द नियुक्ति और आरडब्ल्यूडी के माध्यम से डुंडी- सेरी पालिगाड- मोर्छांग सड़क निर्माण की मांग भी सदन में रखी। इस दौरान सदन में समस्त ग्राम सभाओं के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और डीडीओ अनीता पंवार समेत अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जखोली। जखोली ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक हुई। बैठक में जंगली जानवरों की समस्या, आधार कार्ड की केवाईसी करने, पानी के बिलों के विरोध से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं ज्येष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल ने डीडीओ से सक्षम अधिकारी सीडीओ और डीएफओ के नदारद रहने पर नाराजगी जताई और निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया।
सदन में विभिन्न ग्राम प्रधानों ने मनरेगा अब वीबीजीरामजी योजना के तहत दो वक्त की हाजिरी का भी विरोध किया। उन्होंने पंचायत सचिव को जन्म प्रमाणपत्र व राशन कार्ड की आईडी की जिम्मेदारी और प्रत्येक ग्राम सभा में आधार शिविरों के आयोजन की मांग की। ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अजय पुंडीर ने सदन में चोंडा सिराई व खरखेड में हर घर नल व हर घर जल के तहत फ्री कनेक्शन के बाद भी पानी के बिलों के आने पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने राइंका खरगेड में चौकीदार व बाबू की जल्द नियुक्ति और आरडब्ल्यूडी के माध्यम से डुंडी- सेरी पालिगाड- मोर्छांग सड़क निर्माण की मांग भी सदन में रखी। इस दौरान सदन में समस्त ग्राम सभाओं के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और डीडीओ अनीता पंवार समेत अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X