{"_id":"691ef69137c3f333a2068236","slug":"gift-to-dhanaulti-rs-497-crore-approved-for-two-roads-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-115824-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"धनोल्टी को सौगात : दो सड़कों के लिए 4.97 करोड़ मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धनोल्टी को सौगात : दो सड़कों के लिए 4.97 करोड़ मंजूर
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लालूरी–घियाकोटी और थत्यूड़–पापरा सड़क का होगा पुनर्निर्माण व सुधारीकरण
दो सड़कों के पुनर्निर्माण को मंजूरी मिलने से ग्रामीण उत्साहित
थत्यूड़ (टिहरी)। धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण कार्य के लिए सरकार ने वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। लालूरी–घियाकोटी–क्यार्दा चली पांच किमी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण व सुधार के लिए चार करोड़ 16 लाख सात हजार रुपये जबकि थत्यूड़–पापरा मोटर मार्ग के एक से तीन किमी तक पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण के लिए 81 लाख 33 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
अपर सचिव विनीत कुमार की ओर से दोनों मार्गों के लिए शासनादेश जारी हो चुके हैं। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीण खासे उत्साहित हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य रामदयाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़, पृथ्वी रावत, जयप्रकाश नौटियाल, सुरेंद्र नौटियाल व चिंतामणि नौटियाल ने स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज व धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार का आभार जताया है। ो
स्थानीय लोग लंबे समय से मार्गों के सुधार कार्य की मांग उठाते आ रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी के लिहाज से ये दोनों सड़कें बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। मरम्मत के अभाव में सड़कों की स्थिति जर्जर बनी थी जिससे लोगों को जोखिमभरा सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा था।
विधायक पंवार ने लोनिवि थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता को दोनों सड़कों के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण कार्य के टेंडर जल्द जारी कर निर्माण प्रक्रिया शुरू करवाने को कहा है। साथ ही उन्होंने कार्य को समयबद्ध तरीके से और गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
दो सड़कों के पुनर्निर्माण को मंजूरी मिलने से ग्रामीण उत्साहित
थत्यूड़ (टिहरी)। धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण कार्य के लिए सरकार ने वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। लालूरी–घियाकोटी–क्यार्दा चली पांच किमी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण व सुधार के लिए चार करोड़ 16 लाख सात हजार रुपये जबकि थत्यूड़–पापरा मोटर मार्ग के एक से तीन किमी तक पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण के लिए 81 लाख 33 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
अपर सचिव विनीत कुमार की ओर से दोनों मार्गों के लिए शासनादेश जारी हो चुके हैं। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीण खासे उत्साहित हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य रामदयाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़, पृथ्वी रावत, जयप्रकाश नौटियाल, सुरेंद्र नौटियाल व चिंतामणि नौटियाल ने स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज व धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार का आभार जताया है। ो
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोग लंबे समय से मार्गों के सुधार कार्य की मांग उठाते आ रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी के लिहाज से ये दोनों सड़कें बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। मरम्मत के अभाव में सड़कों की स्थिति जर्जर बनी थी जिससे लोगों को जोखिमभरा सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा था।
विधायक पंवार ने लोनिवि थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता को दोनों सड़कों के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण कार्य के टेंडर जल्द जारी कर निर्माण प्रक्रिया शुरू करवाने को कहा है। साथ ही उन्होंने कार्य को समयबद्ध तरीके से और गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।