{"_id":"691ef7466cfbc3e18c0c32f8","slug":"rukma-was-elected-as-the-chairman-and-dinesh-prasad-as-the-vice-chairman-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-115826-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: रुकमा सभापति और दिनेश प्रसाद उप सभापति निर्वाचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: रुकमा सभापति और दिनेश प्रसाद उप सभापति निर्वाचित
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नई टिहरी। चंबा ब्लॉक की साधन सहकारी समिति गजा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी संदीप सिंह व समिति के सचिव रणबीर सिंह चौहान की देखरेख में हुए निर्वाचन में सभापति पद महिला के लिए आरक्षित होने पर रुकमा देवी को निर्विरोध सभापति चुना गया। वहीं उप सभापति पद के लिए दिनेश प्रसाद उनियाल का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
समिति के बोर्ड सदस्यों ने सहकारी बैंक डेलीगेट के लिए विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधियों का चयन किया। इनमें कठूड से बीर सिंह असवाल, पयाल गांव से हंसलाल सिंह, कृदवाल गांव से रतन सिंह रावत, माणदा से गजेंद्र सिंह खाती, भाली से मंगल सिंह और पाली से मनीष सिंह निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि सभी पदों पर एक-एक नामांकन प्राप्त होने पर निर्विरोध चयन की घोषणा की गई है। क्रय विक्रय डेलीगेट के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं होने पर प्रतिनिधि पद रिक्त है। संवाद
Trending Videos
समिति के बोर्ड सदस्यों ने सहकारी बैंक डेलीगेट के लिए विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधियों का चयन किया। इनमें कठूड से बीर सिंह असवाल, पयाल गांव से हंसलाल सिंह, कृदवाल गांव से रतन सिंह रावत, माणदा से गजेंद्र सिंह खाती, भाली से मंगल सिंह और पाली से मनीष सिंह निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि सभी पदों पर एक-एक नामांकन प्राप्त होने पर निर्विरोध चयन की घोषणा की गई है। क्रय विक्रय डेलीगेट के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं होने पर प्रतिनिधि पद रिक्त है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन