{"_id":"118-66794","slug":"Udham-singh-nagar-66794-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"विश्व सीओपीडी दिवस पर चार दर्जन मरीजों का परीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विश्व सीओपीडी दिवस पर चार दर्जन मरीजों का परीक्षण
Udham singh nagar
Updated Thu, 21 Nov 2013 05:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खटीमा। विश्व सीओपीडी दिवस पर यहां लगभग चार दर्जन फेफड़ों के रोगियों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी भी आयोजित की गयी। गोष्ठी में फेफड़ों के रोग के प्रति सचेत रहने एवं उसके उपचार के तौर तरीकों की जानकारियां दी गयी।
जमुना अस्पताल में आयोजित विश्व सीओपीडी दिवस पर स्पिरोमेट्री नामक आसान टेस्ट किए गए। जिसके तहत चार दर्जन फेफड़ों के रोगियों के परीक्षण कर उन्हें उपचार सामग्री एवं दवाईयां बाटी गयी। अस्पताल के सभागार में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ चिकित्सक सीएस जोशी ने कहा कि सीओपीडी के शुरूआती लक्षण क्रानिक कफ व्यायाम व सीढ़ियां चढ़ने जैसी शारीरिक गतिविधियों के दौरान बलगम व दम घुटना है। उन्होंने इन लक्षणों को अनदेखा न करने का सुझाव दिया। डा. जोशी ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले इससे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इस अवसर पर फार्मा कंपनी सिप्ला के प्रवीन सेठी, हरीश चौहान, जय प्रकाश भट्ट, धनी चंद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए फेफड़ों के रोगियों से तमाम सावधायिां बरतने संबंधी सुझाव दिए।
Trending Videos
जमुना अस्पताल में आयोजित विश्व सीओपीडी दिवस पर स्पिरोमेट्री नामक आसान टेस्ट किए गए। जिसके तहत चार दर्जन फेफड़ों के रोगियों के परीक्षण कर उन्हें उपचार सामग्री एवं दवाईयां बाटी गयी। अस्पताल के सभागार में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ चिकित्सक सीएस जोशी ने कहा कि सीओपीडी के शुरूआती लक्षण क्रानिक कफ व्यायाम व सीढ़ियां चढ़ने जैसी शारीरिक गतिविधियों के दौरान बलगम व दम घुटना है। उन्होंने इन लक्षणों को अनदेखा न करने का सुझाव दिया। डा. जोशी ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले इससे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इस अवसर पर फार्मा कंपनी सिप्ला के प्रवीन सेठी, हरीश चौहान, जय प्रकाश भट्ट, धनी चंद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए फेफड़ों के रोगियों से तमाम सावधायिां बरतने संबंधी सुझाव दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन