सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Rajwinder Kaur of North, Narendra Chaudhary of South and Sumandeep of Kundeshwari became the presidents.

Udham Singh Nagar News: उत्तरी की राजविंदर कौर, दक्षिणी के नरेंद्र चौधरी और कुंडेश्वरी की सुमनदीप बनीं अध्यक्ष

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
Rajwinder Kaur of North, Narendra Chaudhary of South and Sumandeep of Kundeshwari became the presidents.
विज्ञापन
काशीपुर। बहुउद्देशीय उत्तरी काशीपुर किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे समिति कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी उस्मान अली की देखरेख में शुरू हुई। समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व 19 प्रतिनिधियों का चुनाव निर्विरोध हो गया।
Trending Videos

निर्वाचन अधिकारी अली ने बताया कि राजविंदर कौर अध्यक्ष, ललित कुमार निर्विरोध उपाध्यक्ष जबकि सुनीता राणा, मोनिका शर्मा, जय सिंह, नवजोत सिंह, अमित कुमार, विनीत चौधरी, हरप्रीत कौर, चंद्रप्रभा, राजपाल सिंह, रिसपाल सिंह, मो. शफीक, हरदयाल सिंह, तेजवीर सिंह, नरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, पलविंद्र कौर, दर्शन सिंह, रवि कुमार सिंह व नरेश सिंह निर्विरोध प्रतिनिधि चुने गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति कुंडेश्वरी में निर्वाचन अधिकारी मो. अनवर सैफी ने बताया कि सुमनदीप कौर अध्यक्ष, संदीप चौधरी उपाध्यक्ष चुने गए। इनके अलावा महक सिंह, कुलविंदर कौर, कुलविंदर कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह, बलविंदर कौर, कुलविंदर कौर पत्नी जोगेंद्र सिंह, रतनपाल सिंह, एकमजोत सिंह, दिलबाग सिंह, हरदेव सिंह, अमनप्रीत सिंह संचालक चुने गए। वहीं हेमेंद्र सिंह, सिमरजीत कौर, बलविंदर कौर, मलकीत सिंह, भगवंत सिंह, धीर सिंह, शादीराम सागर, कवलजीत कौर, शिव सिंह, प्रदीप कुमार कलकल व सुरेंद्र कुमार शर्मा प्रतिनिधि चुने गए।

दक्षिणी किसान सहकारी समिति में निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र व प्रबंध निदेशक सरफराज हुसैन ने बताया कि नरेंद्र सिंह चौधरी अध्यक्ष, दलजीत कौर उपाध्यक्ष चुनी गईं। संचालन मंडल में मंजू देवी, दलजीत कौर बरार, गुरविंदर कौर, कैलाशो, मवरीत कौर, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र हुकुम सिंह, हरी सिंह, अब्दुला, जगदीप छीना, मो. अय्यूब के अलावा राज्य सरकार से नामित विनीत चौधरी विजयी रहे

बाजपुर की छह सहकारी समितियों में से चार पर भाजपा का कब्जा
बाजपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत छह सहकारी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर दिनभर राजनैतिक दलों के नेताओं के बीच रस्साकसी रही। केलाखेड़ा, बरहैनी, फौजी कॉलोनी, बन्नाखेड़ा और बाजपुर द्वितीय सहकारी समितियों में अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए।
केलाखेड़ा सहकारी समिति में अध्यक्ष पद कलावती नेहरा, बन्नाखेडा किसान सहकारी समिति में दिलप्रीत कौर अध्यक्ष, बरहैनी सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर सतवंत कौर, बाजपुर द्वितीय किसान सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर लखविंदर कौर अध्यक्ष और फौजी काॅलोनी साधन सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पद पर अजीत प्रताप सिंह रंधावा भी निर्विरोध चुने गए हैं। बाजपुर प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर नईम अहमद जीते, उन्हें नौ मत मिले जबकि उनके प्रतिद्विंद्वी को कोई मत नहीं मिला है। केलाखेड़ा, बरहैनी, बन्नाखेड़ा और बाजपुर प्रथम सहकारी समितियों के अध्यक्ष भाजपा समर्थित हैं। समिति चुनाव में मिली सफलता पर भाजपाइयों ने खुशी जाहिर की है। संवाद
जसपुर फीकापार सहकारी समिति के मनोज कुमार बने अध्यक्ष

जसपुर। जसपुर फीकापार किसान सेवा सहकारी समिति के लिए मनोज कुमार चौहान दूसरी बार भी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। पपेंद्र सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष बने। बृहस्पतिवार को आरओ त्रिभुवन सिंह ने बताया कि संचालन पद की प्रबंध समिति के लिए मनोज कुमार (ढाडीपुरा), पपेंद्र सिंह (रायपुर), ऋषिपाल सिंह व सुष्मा देवी (अंगदपुर), रपिंदर कौर (किशनपुर), सुनीता देवी (गूलरगोजी), सावित्री देवी (चकआसपुर), राजकुमार सिंह (धर्मपुर), गौरव कुमार (नादेही), लोकेश सिंह (पूरनपुर), नवी हसन को (राजपुर) से सदस्य चुने गए थ। इनमें 2 पदों पर चुनाव हुआ और नौ पर निर्विरोध सदस्य चुने गए। रामकिशोर को (ढाडिपुरा) से नामित किया गया। पूर्व विधायक डाॅ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, काशीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, सनी पधान, योगराज चैहान, ब्रह्मानंद लाहोरी, अनिल आदि ने बधाई दी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed