सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Presidents elected unopposed in 30 out of 35 cooperative societies

Udham Singh Nagar News: 35 में से 30 सहकारी समिति में निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
Presidents elected unopposed in 30 out of 35 cooperative societies
विज्ञापन
रुद्रपुर। जिले की बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति (एम पैक्स) के 35 में से 34 समितियों में सभापति और उप सभापति के पद पर चुनाव हुआ। इनमें से 30 समितियों में निर्विरोध सभापति चुने गए। इधर भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए पांचों सीटों पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। विधायक शिव अरोरा ने इसे पार्टी की कुशल रणनीति बताया है।
Trending Videos

विधायक अरोरा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पंचायत व निकाय चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया है। बृहस्पतिवार को हुए सहकारी समिति के चुनाव में भी रुद्रपुर विधानसभा की पांचों सीटें भाजपा के खाते में आई। बहुद्देशीय पूर्वी किसान सेवा सहकारी बिगवाड़ा में अध्यक्ष पद पर जसवीर सिंह व उपाध्यक्ष पद पर मनमोहन यादव व कुलविंदर सिंह नामित सदस्य बने।
विज्ञापन
विज्ञापन

पश्चिमी रुद्रपुर सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर माधुरी वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर गुरबाज सिंह व राजीव शुक्ला नामित हुए। साधन सहकारी समिति छतरपुर से अध्यक्ष पद पर निर्मला मौर्य, उपाध्यक्ष पद पर फकीर चंदोला व दीप नारायण मौर्य नामित सदस्य बने। फौजी मटकोटा किसान सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर ज्ञान सिंह चौहान, उपाध्यक्ष पद पर कुसुम धामा, जगसौरन मलिक चुने गए। साधन सहकारी समिति जाफरपुर में अध्यक्ष पद पर हरनीत कौर, उपाध्यक्ष पद पर चितरंजन व नरेश तपाली नामित सदस्य बने। जाफरपुर स्थित सहकारी समिति कार्यालय पर सभी निर्विरोध निर्वाचित समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का विधायक ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
सहायक निबंधक सहकारिता हरीश चंद्र खंडूरी ने बताया कि उप सभापति के 30 पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ। तीन पदों पर चुनाव के जरिए उप सभापति चुने गए। कोरम पूरा न होने के कारण दो उप सभापति के पदों पर चुनाव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अन्य संस्थाओं के लिए 495 प्रतिनिधि चुने गए। बताया कि कृषि ऋण सहकारी समिति गंगापुर में 11 संचालकों में से पांच ही का चुनाव हुआ था। इस कारण इस समिति में सभापति, उप सभापति के पद पर चुनाव नहीं हुआ। भविष्य में चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने पर चुनाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की आठ समितियों में 17 संचालक पद भी रिक्त हैं। इन पदों पर किसी ने नामांकन नहीं किया था।

उप सभापति के 30 पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

किच्छा में भी सभी संचालक निर्विरोध निर्वाचित
किच्छा/पंतनगर। सहकारिता चुनाव में किच्छा क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी संचालक निर्विरोध चुने गए। चुनाव परिणाम में नारायणपुर सहकारी समिति में अध्यक्ष नरेंद्र ठुकराल, उपाध्यक्ष पुष्पा पाठक, दक्षिणी किच्छा किसान सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष मंजू रावत, उपाध्यक्ष हंसराज अरोरा, पूर्वी किच्छा किसान सेवा सहकारी समिति बरा में अध्यक्ष अमरजीत कौर, उपाध्यक्ष हरीश कुमार, शांतिपुरी सहकारी समिति अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष राधिका देवी, पूर्वी रुद्रपुर सहकारी समिति बगवाड़ा अध्यक्ष जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष मनमोहन यादव, फौजी मतकोटा सहकारी समिति अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, उपाध्यक्ष सुमन धामा निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सीएम धामी एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की ओर से सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व सुधारों से प्रभावित होकर किसानों ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को पूर्ण समर्थन दिया है। वहां पर मयंक तिवारी, राजेश कोली, कृष्णा कान्हा तिवारी, राज गगनेजा, नारायण पाठक, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, मधुलेश तिवारी, शशिकांत शर्मा, खेमकरण कश्यप, परविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

श्रद्धा गंभीर निर्विरोध समिति अध्यक्ष निर्वाचित
गूलरभोज/सितारगंज। दीर्घाकर बहुद्देशीय सहकारी समिति में श्रद्धा गंभीर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। समिति में कुल 11 संचालक है। बृहस्पतिवार को भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित समिति अध्यक्ष श्रद्धा जिला दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष तिलकराज गंभीर की पुत्रवधू हैं। जीत का प्रमाणपत्र मिलते ही पूर्व भाजपा अध्यक्ष गुंजन सुखीजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला। सितारगंज की दोनों किसान सेवा सहकारी समितियों में भाजपा ने परचम लहराया है। निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दक्षिणी बहुद्देशीय सहकारी समिति से सौरभ अरोरा अध्यक्ष और मनिंदर कौर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई है। उत्तरी दीर्घाकार बहुद्देशीय समिति से मुन्नी देवी अध्यक्ष और मदन लाल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।


करनदीप अध्यक्ष और असीम उपाध्यक्ष निर्वाचित
दिनेशपुर। बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर करनदीप सिंह और उपाध्यक्ष पद पर असीम मंडल निर्विरोध निर्वाचित हुए। बृहस्पतिवार को चुनाव अधिकारी सुभाष रयाल ने बताया कि दोनों को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। बाद में समर्थकों ने जुलूस निकाला और मिठाई बांटी। वहां पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, हिमांशु सरकार, गगनदीप सिंह, गुरपेज सिंह, रोहित मंडल, त्रिनाथ विश्वास, इंद्रपाल सिंह रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed