UK News: दो महीने पहले शिलान्यास...फिर भी छह दिन में दो बार फूटा विकास का नारियल, अब विधायक और मेयर आमने-सामने
भाजपा विधायक और मेयर के बीच एक सार्वजनिक प्रतिस्पर्धा चल रही है, जिसमें दोनों इंदिरा चौक से डीडी चौक तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना का श्रेय लेने की होड़ में हैं।

विस्तार
भाजपा विधायक और मेयर के बीच चल रहा शीत युद्ध सार्वजनिक हो रहा है। एक दूसरे के कार्यक्रम से दूरी बनाने वाले दोनों जनप्रतिनिधियों में इंदिरा चौक से डीडी चौक तक सड़क चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट के श्रेय की होड़ है। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह कर चुके हैं। इसके बाद भी नेता इसे अपना बताने से नहीं चूक रहे।

आठ दिन पहले विधायक ने निर्माण शुरू कराने के लिए नारियल फोड़ा था। मंगलवार को काम शुरू होने से पहले महापौर ने भी नारियल फोड़ा। एक काम के लिए दो नारियल फूटने को लेकर लोगों के साथ ही सियासी गलियारों में चर्चा है।
विधायक शिव अरोरा और मेयर विकास शर्मा के बीच सियासी प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। मेयर बनने के बाद से दोनों के बीच दूरियां घटने के बजाए बढ़ने लगी हैं। पार्टी कार्यक्रमों में दोनों की ओर से एकजुटता का संदेश रहता है, मगर अंदरखाने कार्यकर्ता विधायक व महापौर के गुटों में बंटे हुए हैं। वर्तमान महापौर ही नहीं बल्कि पूर्व मेयर रामपाल सिंह से भी विधायक के संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे थे। इंदिरा चौक से डीडी चौक तक सड़क चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट को लेकर दोनों के बीच चल रहा मनभेद सामने आ गया है।
जिला विकास प्राधिकरण की ओर से दिए जा रहे बजट से लोनिवि चौड़ीकरण का कार्य करा रहा है। इस कार्य का शिलान्यास 19 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में किया था। इस प्रोजेक्ट के श्रेय लेने के लिए अंदरखाने राजनीति गर्मा रही थी। इसको हवा नौ सितंबर को मिली थी। विधायक शिव अरोरा ने प्राधिकरण सचिव, लोनिवि अधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ निर्माण कार्य को शुरू कराया था। इसमें महापौर की मौजूदगी नहीं होना चर्चा का विषय बनी हुई थी। पूरा कार्यक्रम हो गया, मगर निर्माण शुरू नहीं हो पाया था।
मंगलवार को महापौर ने लोनिवि अधिकारी और भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए नारियल फोड़ और वहां खड़ी मशीनों ने काम शुरू कर दिया। इस कार्यक्रम में पार्टी के कई ऐसे नेता मौजूद रहे, जो विधायक से दूरी बनाए रखते हैं। दिलचस्प बात रही कि इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कमल जिंदल के साथ दो मंडल अध्यक्ष सहित अन्य नेता भी थे। विधायक और महापौर के बीच श्रेय की जंग को लेकर पार्टी में असहजता दिख रही है।
अंडरपास के लिए फोड़े गए थे तीन नारियल
रुद्रपुर शहर में प्रोजेक्टों में श्रेय लेने की होड़ नई नहीं है। ओमेक्स काॅलोनी के पीछे रेलवे लाइन पर चार करोड़ की लागत से अंडरपास को वर्ष 2024 में मंजूरी मिली थी। 12 जून 2024 को तत्कालीन कांग्रेस पार्षद मोहन खेड़ा ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य शुरू कराया था। प्रशासन ने एनओसी सहित तमाम प्रक्रियाएं नहीं अपनाने के चलते अगले दिन काम रूकवा दिया था। इसके बाद चार अक्तूबर 2024 को निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ नायरिल फोड़ काम शुरू कराया था। इसके बाद भी अड़चन लग गई थी। 13 नवंबर को सांसद अजय भट्ट ने विधायक शिव अरोरा के साथ नारियल फोड़कर काम शुरू कराया था। तीन बार नारियल फोड़ने का एक साल पूरा होने में दो महीने का समय है, बावजूद इसके काम फिलहाल रूका हुआ है। ठेका फर्म ने बरसात के बाद निर्माण शुरू कराने की बात जिला प्रशासन से की है।
सियासी प्रतिद्वंद्विता में फंसा मटकोटा मार्ग
जर्जर हो चुके मटकोटा-गदरपुर मार्ग का पुर्ननिर्माण भी राजनीति की भेंट चढ़ रहा है। केंद्र सरकार के सीआरआईएफ से 16 किलोमीटर सड़क के पुर्ननिर्माण के लिए साढ़े 43 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। बीते तीन सितंबर को दिनेशपुर में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय ने रिबन काटकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया था। उन्होंने कहा था कि सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। चर्चा है कि नवरात्र में इस सड़क का फिर से शुभारंभ होगा। इससे पूर्व भी गदरपुर बाइपास के शुभारंभ पहले विधायक अरविंद पांडेय और फिर सांसद अजय भट्ट ने किया था। लोनिवि के एई प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नवरात्र में विधिवत सड़क सुधारीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
आमने- सामने
11 मई 2023 को मुख्यमंत्री को इंदिरा चौक से अटरिया मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया गया था और इसे मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कराया गया था। जिला विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नामित किया गया था व शासन से 32 करोड़ स्वीकृत हुए थे। पहले चरण में आठ करोड़ 12 लाख से डीडी चौक से इंदिरा चौक तक काम हो रहा है। 19 जुलाई को गृह मंत्री ने शिलान्यास किया था और नौ सितंबर को उन्होंने लोनिवि और प्राधिकरण अधिकारियों की मौजूदगी में काम शुरू कराया था। महापौर को आमंत्रित किया गया था, मगर वे नहीं पहुंचे थे। अब महापौर ने दोबारा काम को क्यों शुरू कराया, यह वे ही बता सकेंगे। शिव अरोरा, विधायक, रुद्रपुर।
विधिवत रूप से सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कराया गया था। जेसीबी ने सड़क खोदाई का काम शुरू कर दिया है और यहां से निकाली जा रही मिट्टी को जिला न्यायालय के पास डाला जा रहा है। पहले विधायक ने काम शुरू कराया था, इस विषय में उनको कुछ नहीं कहना है। उनकी कोशिश है कि शहर में हर संभव विकास कार्य किए जाएं। शिव अरोरा हमारी पार्टी के सम्मानित विधायक हैं और उनसे किसी प्रकार के मनमुटाव का सवाल ही नहीं उठता है। विकास शर्मा, महापौर, रुद्रपुर
मेयर ने कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा चौक से शुरू कराया कार्य
इंदिरा चौक से डीडी चौक तक चौड़ीकरण कार्य का कार्य शुरू हो गया है। आठ दिन में दूसरी बार निर्माण कार्य शुरू करने का नारियल फोड़ा गया और मिठाई बांटी गई। सड़क दोनों ओर सात मीटर चौड़ी होगी। मंगलवार को इंदिरा चौक पर महापौर विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला महामंत्री अमित नारंग, पूर्व महापौर रामपाल सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। महापौर शर्मा ने कहा कि आठ करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। चौड़ीकरण के बाद बची जगह पर दोनों ओर निकासी के लिए नाला निर्माण भी होगा। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ की व्यवस्था भी होगी। जिलाध्यक्ष जिंदल ने कहा कि जिला मुख्यालय पर मुख्य मार्ग हाईवे का चौड़ीकरण शहरवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। वहां पर लोनिवि के एई पीसी पंत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पियूष रंजन, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, मुकेश पाल, सुशील चौहान, पवन राणा, विष्णु, महेन्द्री शर्मा, राजेश जग्गा, निमित्त शर्मा सहित अनेक मौजूद रहे।