Hindi News
›
Video
›
Chandigarh
›
Chandigarh: जुझार ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया जलवा! बने बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखिए
{"_id":"68e1fbcf65211fbb6b0f735f","slug":"chandigarhnews-latestnews-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: जुझार ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया जलवा! बने बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: जुझार ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया जलवा! बने बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखिए
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sun, 05 Oct 2025 10:32 AM IST
चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह के बेटे जुझार सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित रोलर हॉकी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 33 गोल दागे, जबकि फाइनल मुकाबले में निर्णायक गोल मारकर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज ’ चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के मॉर्डियलोक रोलर हॉकी क्लब की ओर से खेलने के लिए आमंत्रित किए गए जुझार इस टूर्नामेंट में भारत से शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन पर भरोसा जताया और जुझार ने इस विश्वास को पूरी तरह निभाया। जुझार पांच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल चुके हैं। इससे पहले वह भारत का प्रतिनिधित्व इटली, चीन, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में कर चुके हैं। इस बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया मॉर्डियलोक रोलर हॉकी क्लब ने अपनी और से खेलने के लिए आमंत्रित किया था।
वर्ष 2023 में चीन में हुई एशियन रोलर चैम्पियनशिप में जुझार ने कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व किया था, जिसमें टीम ने 18 साल बाद सिल्वर मेडल जीता। 2024 में इटली में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत चौथे स्थान पर रहा। वहीं 2025 में दक्षिण कोरिया में हुई एशियन रोलर चैम्पियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊँचा किया। रोलर हॉकी प्रीमियम लीग की शुरुआत भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ (आरएसएफआई) ने की थी। चंडीगढ़ टीम ने जुझार को सबसे ऊंची बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, और उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। जुझार की इस उपलब्धि पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया उनके पिता, एएनटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह को एक लाख रुपये का चेक और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि सेक्टर 26 पुलिस लाइन में बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन था। जहां पुलिसकर्मियों के बच्चों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेल में मेडल लाने के लिए नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया था
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।