Hindi News
›
Video
›
Chandigarh
›
VIDEO : thieves first ate lot of cashews and almonds In Chandigarh
{"_id":"674be53ce6c3914cfc01a5c6","slug":"video-thieves-first-ate-lot-of-cashews-and-almonds-in-chandigarh","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंडीगढ़ में चोरों ने पहले खूब खाए काजू-बादाम, थाने से 500 मीटर दूर चार घंटे तक चोरी करते रहे चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंडीगढ़ में चोरों ने पहले खूब खाए काजू-बादाम, थाने से 500 मीटर दूर चार घंटे तक चोरी करते रहे चोर
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 थाने से पहले 50 कदम दूर दो बम ब्लास्ट के बाद अब थाने से महज 500 मीटर दूर सब्जी एवं फ्रूट मंडी में दो अज्ञात युवकों ने चार घंटे तक एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस सोती रह गई। चोरों ने दुकान में पांच ताले तोड़े और पेटभर कर पहले काजू-बादाम खाए, बाद में आराम से चोरी की वारदात की।
शनिवार सुबह जब दुकान पर काम करने वाली महिला यहां पहुंची तो ताले टूटे मिले जिसके बाद चोरी की घटना का खुलासा हुआ। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस ने सेक्टर-26 थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-26 फ्रूट मार्किट में जीरकपुर निवासी जोगिंद्र सिंह की 163 नंबर ड्राई फ्रूट की दुकान है। बीती शुक्रवार की रात को वह दुकान को बंद करके चले गए थे। शनिवार सुबह महिला वर्कर दुकान पर पहुंची तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह पहले फ्लोर पर पहुंची तो वहां तीन कमरों के चार ताले टूटे पड़े थे।
इसके बाद सूचना पाते ही दुकान मालिक व अन्य भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान सहित गोदाम में से ड्राई फ्रूट चोरी हो रखा था। हेल्पलाइन नंबर-112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि एक युवक 10 बजे एंट्री करता है और रात में दो बजे तक अलग-अलग समय में दुकान के अंदर आकर चोरी करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।