मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र अंतर्गत जिरातपुरा में एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बस में बैठे करीब एक दर्जन से अधिक यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा बस क्रमांक MP-10 P-7755 की गति तेज होने के चलते अंधे मोड पर हुआ है। जहां ड्राइवर स्पीड अधिक होने से संतुलन खो बैठा और बस पलटी खा गई, कई लोग उसके नीचे भी दब गए। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए अधिकतर यात्री परिक्रमा के लिए निकले हुए थे। वहीं, सभी घायलों का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
खरगोन से अलीराजपुर की ओर जा रही एक निजी यात्री बस खरगोन के सेगांव के पास दुर्घटना ग्रस्त होकर पलटी खा गई। इस हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, हादसे के बाद दुर्घटना में घायल हुई यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा तत्परता के साथ जिला चिकित्सालय खरगोन में भर्ती कराया गया है, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी घायलों का उपचार कर रही है।
बस के पलटने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इस बीच बस पलटने से कई यात्री उसके नीचे दब गए थे, जिन्हें जेसीबी मदद से बस को सीधा करने के बाद निकाला गया। इधर, यात्रियों के मुताबिक बस चालक बस में सवार एक युवक से बात कर रहा था, जिससे उसका ध्यान अंधे मोड पर नहीं था और वह मोड़ आने पर नियंत्रण खो बैठा। सभी घायलों को राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से पहले तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेगांव पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नौ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
बस में 15 परिक्रमावासी भी थे सवार
वहीं, इस हादसे में घायल हुए सलैया निवासी परिक्रमावासी घायल बुजुर्ग भागचंद ने बताया कि वे खंडवा जिले से परिक्रमा करने निकले थे और उनकी बस खंडवा से चलकर बड़वानी जिले की तरफ जा रही थी। इस बीच तेज रफ्तार से चलने से बस के पलटी खाने से यह हादसा हुआ है। इसके साथ ही एक और घायल बुजुर्ग हरीपाल ने बताया कि उनकी बस पलटी खाई है और उस बस में उनके साथ 15 लोग परिक्रमा करने निकले हुए थे, जिनमें से पांच परिक्रमा वासी घायल हो गए हैं।
सामान मिला लेकिन मोबाइल हुआ गुम
वहीं, बस में सवार एक अन्य महिला यात्री शालिनी भावसार ने बताया कि वे खरगोन से बस में सवार हुई थी और कुक्षि की ओर जा रही थी। इसमें उनके साथ परिवार के तीन लोग और सवार थे। लेकिन इस हादसे के बाद उनकी मम्मी को चोट आकार वह घायल हुई हैं। दुर्घटना के बाद उनका सामान तो मिल गया है, लेकिन उनका मोबाइल गुम हुआ है और बस में भी सामान्य भीड़ ही थी। वहीं, घायल हुई उनकी माताजी सुनीता भावसार ने बताया कि गाड़ी भी सामान्य गति से ही चल रही थी और हम लोग अपनी धुन में गाड़ी में बैठे थे, इस दौरान अचानक यह हादसा हो गया।
हादसे में हुई चार लोगों की मौत
इधर, सेगांव चौकी प्रभारी भोजराज परमान ने बताया कि आज एक बस पलटी खाने की दुर्घटना हुई है। यह बस खरगोन से बड़वानी की ओर जा रही थी, जो कि जुलवानिया रोड पर अचानक मोड पर पलटी खा गई। ऐसी जानकारी अभी प्रारंभिक रूप से मिली है, जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें से अभी पांच लोगों को खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया है और अभी तक इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।

बस हादसे में चार की मौत 15 से अधिक घायल