Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : BJP organised membership campaign program in its office located in Sector-14 In Sonipat
{"_id":"674ae3737f5c77321c091735","slug":"video-bjp-organised-membership-campaign-program-in-its-office-located-in-sector-14-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में भाजपा की ओर से सेक्टर-14 स्थित कार्यालय में किया गया सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में भाजपा की ओर से सेक्टर-14 स्थित कार्यालय में किया गया सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हर एक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। संगठन के दम पर ही सरकार बनाई जाती हैं। पार्टी का सच्चा सिपाही वही है, जो सरकार की योजनाओं को जानकर उनका लाभ जरूरतमंद, पीड़ित व वंचित जन तक पंहुचाने में सहायक की भूमिका निभाए।
निखिल मदान, भाजपा की ओर से सेक्टर-14 स्थित कार्यालय में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विधायक निखिल मदान ने अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने सभी से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
सोनीपत विधानसभा ने पार्टी को दी सबसे ज्यादा सीट : आत्रेय
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. ओमप्रकाश आत्रेय ने कहा कि प्रदेश में सोनीपत विधानसभा ने पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें दी हैं। ऐसे में अब कार्यकर्ता इस अभियान में पूरी रुचि लेकर इसे सफल बनाए। पार्टी की नीतियों व सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती देने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी की रीति-नीति को जानना जरूरी है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा के प्रति समर्पित होकर कार्य करें। कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज जैन, नवीन मंगला, नगर निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, मुनीराम, संजीव वलेचा, त्रिभुवन कौशिक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।