{"_id":"68a8a49dfb2e49ffd2026e72","slug":"video-balod-police-took-major-action-against-cow-smugglers-three-accused-2025-08-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG News: बालोद पुलिस ने की गौ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 205 मवेशियों को ले जा रहे तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: बालोद पुलिस ने की गौ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 205 मवेशियों को ले जा रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
बालोद ब्यूरो
Updated Fri, 22 Aug 2025 10:40 PM IST
बालोद पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत 205 मवेशियों को जंगल के रास्ते ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को यह सफलता गौ-सेवकों से मिली सूचना के बाद हासिल हुई। सूचना मिलने पर एसडीओपी बालोद और थाना प्रभारी बालोद की टीम ने गौ-सेवकों के साथ चिरईगुड़ी गांव से मुजगहन की ओर जाने वाले नहर किनारे के रास्ते पर घेराबंदी की। यहां उन्होंने तीन लोगों को क्रूरतापूर्वक मवेशियों को हांकते हुए पकड़ा। इन मवेशियों में 100 गायें, 40 बछिया, 55 बछड़े और 10 बैल शामिल थे। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन लावारिस मवेशियों को कलंगपुर, फुण्डा और हल्दी गांवों से इकट्ठा करके जंगल के रास्ते कोण्डागांव ले जा रहे थे, ताकि उन्हें ओडिशा में बेचा जा सके।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस ने युगल किशोर साहू, 30 वर्ष, निवासी कजराबांधा, थाना रनचिरई, जिला बालोद। ताम्रध्वज साहू, 27 वर्ष, निवासी कजराबांधा, थाना रनचिरई, जिला बालोद।
हरीष कुमार साहू, 20 वर्ष, निवासी कजराबांधा, थाना रनचिरई, जिला बालोद को गिरफ्तार किया है। सभी मवेशियों को सुरक्षित रूप से गौशाला भेज दिया गया है। बालोद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि राम प्रसाद गजभिए, प्रधान आरक्षक दुर्गाधन यादव, आरक्षक बनवारी साहू, मोहन कोकिला, मनोज चन्द्रा, और खिलेश नेताम सहित बालोद पुलिस के संपूर्ण स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।