{"_id":"6967987ab28d42608708fa38","slug":"jamaanat-ke-baad-sanvidhaan-haath-mein-lekar-jel-se-riha-hue-vidhaayak-baaleshvar-saahoo-samarthakon-ka-umada-sailaab-kaha-satyamev-jayate-janjgir-champa-news-c-1-1-noi1489-3841388-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Janjgir-Champa: जमानत के बाद जेल से रिहा हुए विधायक बालेश्वर, समर्थकों का उमड़ा सैलाब, कहा– सत्यमेव जयते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir-Champa: जमानत के बाद जेल से रिहा हुए विधायक बालेश्वर, समर्थकों का उमड़ा सैलाब, कहा– सत्यमेव जयते
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 14 Jan 2026 07:02 PM IST
Link Copied
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को सेशन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज जिला जेल खोखरा से रिहा कर दिया गया, विधायक की रिहाई की खबर मिलते ही जेल परिसर खोखरा में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक विधायक के स्वागत के लिए मौजूद रहे इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ गाजे-बाजे बजे और जमकर आतिशबाजी की गई।
जेल से बाहर आने के बाद विधायक बालेश्वर साहू सीधे बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे, जहां उन्होंने माल्यार्पण कर संविधान के प्रति आस्था व्यक्त की, इसके बाद वे अपने वाहन में संविधान की पुस्तक लेकर सवार हुए और “सत्यमेव जयते” का उद्घोष किया, समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है और राज्य सरकार के दबाव से किसान राजकुमार शर्मा द्वारा एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया।
मीडिया से बातचीत में विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि पिछले करीब 10 वर्षों से उन पर सहकारी बैंक से किसान की पर्ची और पासबुक रखकर लोन लेने का आरोप लगाया जा रहा था, लेकिन अब तक हुई तमाम जांच में उनके खिलाफ कोई भी ठोस सबूत या फर्जीवाड़ा सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने उन्हें जमानत दी है और वे न्यायाधीश को प्रणाम करते हैं। यह सत्यमेव जयते की जीत है, संविधान की जीत है और उस समाज के युवाओं की जीत है जो सच्चाई के साथ खड़े हैं।
विधायक ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले की कहानी मनगढ़ंत है। जिन लोगों ने फर्जी केस दर्ज कराकर अपनी रोजी-रोटी चलाई और संपत्तियां बनाई हैं, उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी आग्रह किया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए निष्पक्ष जांच कराई जाए और सच्चाई सामने लाई जाए।
बालेश्वर साहू ने कहा कि वे न्याय और संविधान में पूरा भरोसा रखते हैं। जेल से बाहर आने के बाद अब उनका पूरा ध्यान जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास पर रहेगा। उन्होंने कहा, “जिसे जो करना था उसने कर लिया, अब मुझे अपना काम करना है और अपने क्षेत्र के लोगों के लिए पूरी ताकत से काम करना है।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।