{"_id":"6813461639971cab3802ef40","slug":"video-kabirdham-150-jawans-conduct-combing-patrol-in-kawardha-city-from-3-pm-2025-05-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम में किरायेदार सत्यापन: 150 जवानों की कॉम्बिंग गश्त, 40 से अधिक संदिग्ध मिले, मकान मालिकों से भी पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम में किरायेदार सत्यापन: 150 जवानों की कॉम्बिंग गश्त, 40 से अधिक संदिग्ध मिले, मकान मालिकों से भी पूछताछ
कबीरधाम जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने और जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा बुधवार तड़के अभियान चलाया गया। यह सघन कॉम्बिंग गश्त में 10 थाना के 150 पुलिस अधिकारी और जवानों को तैनात किया गया। अभियान की शुरुआत रात 3 बजे ही कर दी गई, जिससे किसी भी असामाजिक तत्व को पुलिस की कार्रवाई की पूर्व सूचना न मिल सके। गश्त के दौरान कवर्धा शहर के सभी प्रमुख इलाकों, गली-मोहल्लों, स्लम क्षेत्रों, होटल-ढाबों, किराये के मकानों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर तलाशी ली गई। पुलिस दलों ने घर-घर दस्तक देकर किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों और बिना पहचान के रह रहे लोगों की गहन जांच की। इस कार्रवाई में अब तक 40 से अधिक ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है, जो बिना किसी वैध दस्तावेजों के रह रहे थे या जिनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। इन सभी को पूछताछ के लिए कवर्धा सिटी कोतवाली लाया गया है। उनके दस्तावेजों और गतिविधियों की जांच की जा रही है। इस दौरान यह भी सामने आया कि शहर के कई मकान मालिक ने किरायेदारों का विधिवत सत्यापन नहीं कराया है। ऐसे मकानों में बाहरी और संदिग्ध प्रवृत्ति के लोग रह रहे थे, जिसकी जानकारी मकान मालिकों द्वारा छुपाई गई थी। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने ऐसे मकान मालिकों से पूछताछ कर स्पष्ट निर्देश दिया है कि भविष्य में बिना पुलिस सत्यापन के किसी को किराये पर न रखें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह पहल न केवल सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में अपराधियों की घुसपैठ रोकने के लिए भी अनिवार्य है। इस अभियान में एएसपी पुष्पेंद्र बघेल, एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक, डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी, प्रशिक्षु डीएसपी सिद्धार्थ सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा समेत अन्य जवान शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।