Hindi News
›
Video
›
City & states
›
Three accused arrested in connection with cash and gold robbery at Manappuram Gold Loan branch in Gurugram
{"_id":"68a477a37289a7798f0e3129","slug":"video-three-accused-arrested-in-connection-with-cash-and-gold-robbery-at-manappuram-gold-loan-branch-in-gurugram-2025-08-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में डकैती मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नौ करोड़ का सोना और नकदी ले गए थे बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में डकैती मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नौ करोड़ का सोना और नकदी ले गए थे बदमाश
गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में शनिवार की शाम हथियार के बल पर 8.56 लाख रुपये नकदी और 8.540 किलो सोना लूटने मामले में पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ ऑडिटर बनकर मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में आए थे और स्टाफ ने कंपनी के अधिकारी समझकर उनको चाय भी पिलाई थी। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी क्षेत्र मैनेजर जयदीप की शिकायत पर सेक्टर-5 थाने में मामला दर्ज किया था।
अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में लूट करने वाले तीन आरोपी मंगलवार को गुरुग्राम के धनकोट गांव के पास से गिरफ्तार किए हैं।
आरोपियों की पहचान सोनीपत के सिवानका गांव निवासी मोहन उर्फ मोहना (22 वर्ष), सोनीपत के डसना गांव निवासी सन्नी उर्फ सुनील (20 वर्ष) और करनाल के खुरलत गांव निवासी राहुल उर्फ बेहरा (21 वर्ष) के रूप में हुई है।
पूछताछ में इन तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।