संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी Published by:
अलका त्यागी Updated Mon, 01 Nov 2021 11:55 PM IST
Uttarakhand के Uttarkashi में CM Pushkar Singh Dhami की जनसभा से पूर्व मंच पर बैठने को लेकर हंगामा हो गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा जैसे ही मंच पर बैठने के लिए बढ़ीं गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने भाजपा जिला संगठन द्वारा दी गई सूची दिखाई जिसमें उनका नाम गायब था। जशोदा राणा दबंगता से मंच तक पहुंचंी और मंच पर मौजूद भाजपा संगठन के लोगों को खरीखोटी सुनाई। पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा और भाजपा संगठन प्रभारी नीरू देवी ने उन्हें शांत करवाया।