त्योहारी सीजन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एनसीआर में शामिल प्रदेश के सभी 14 जिलों में पटाखे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही ये आदेश उन शहरों और कस्बों में भी लागू होंगे, जहां पर पिछले साल नवंबर महीने में वायु गुणवत्ता स्तर खराब या इससे ऊपर श्रेणी का था।