{"_id":"676ed10a26cd47caf60efb2a","slug":"video-necessary-facilities-are-not-available-for-passengers-at-ballabhgarh-bus-stand","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बल्लभगढ़ बस अड्डे पर यात्रियों के लिए नहीं जरूरी सुविधाएं, 158 बसों का संचालन, हर दिन 20 हजार यात्रियों का आवागमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बल्लभगढ़ बस अड्डे पर यात्रियों के लिए नहीं जरूरी सुविधाएं, 158 बसों का संचालन, हर दिन 20 हजार यात्रियों का आवागमन
बल्लभगढ़ स्थित महाराजा नाहर सिंह बस अड्डा से प्रतिदिन 20 हजार के करीब यात्री आवागमन करते है। कई राज्यों के यहां से बस सेवा संचालित की जाती है। यात्रियों की भारी भीड़ होने के बावजूद बस अड्डे पर बेसिक सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं। जो हैं भी वह न के बराबर हैं। यात्रियों का आरोप है कि यहां पीना का पानी स्वच्छ नहीं है, इसके साथ ही शौचालय की हालत भी खस्ता है। यात्रियों की सुरक्षा से भी यहां खिलवाड़ किया जा रहा है। बस अड्डे पर सुरक्षाकर्मी के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी नहीं दिखाई देते है। इसके अलावा यहां यात्रियों के लिए कोई प्रतिक्षालय भी नहीं बनाया गया है। महाराजा नाहर सिंह बस अड्डा बल्लभगढ़ पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। जहां स्वच्छ पीना का पानी, पुरुष व महिलाओं के लिए शौचालय, सुरक्षाकर्मी, सीसीटीवी और कैंटीन आदि सुविधाएं यात्रियों के लिए मौजूद नहीं हैं। बुधवार को अमर उजाला की टीम पड़ताल करने बस अड्डे पर पहुंची तो यहां कि हकीकत कुछ और ही पाई। बस अड्डे से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते है। सुरक्षाकर्मी की बात करें तो शायद वह कागजों में ही तैनात है। इसका नतीजा है कि लोग धड़ल्ले से निजी वाहन बस अड्डे के अंदर लेकर जाते दिखे। ऐसे लोगों से पूछने वाला कोई नहीं दिखा। इसी तरह से डीआई ने बस अड्डे पर सीसीटीवी कैमरा लगे होने की बात कहीं। लेकिन टीम को वहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं दिखाई दिया। बस अड्डे पर स्वच्छ पानी के लिए आरओ लगा है। लेकिन उस जगह के चारों तरफ गंदगी फैली है। जो पानी के स्वच्छ होने की हकीकत दर्शा रहा है। महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा बस अड्डा पर मौजूद है। जो बाहर से साफ दिखाई देते है। लेकिन अंदर जाने पर गंदे है। बस अड्डा पर यात्रियों के लिए शौचालय के एकदम पास कैंटीन है। जहां पर मच्छर और मख्खी के साथ गंदगी की भरमार है। बस अड्डा पर बने हॉल में ही यात्रियों के लिए सीटें पड़ी है। कहीं अलग से बंद जगह पर वेटिंग एरिया नहीं बना है। सर्दियों में नगर निगम की ओर से कोई रैन बसेरा भी नहीं बनाया गया है। ऐसे में यात्री सर्दी में सीट पर ही रात गुजारते हैं। महाराजा नाहर सिंह बस अड्डे पर कुल 158 बस है। इनमें से 30 बस लीज पर ली गई है। वहीं 13 बस एसी है। इन 128 बस को चलाने के लिए कुल 150 चालक और 173 परिचालक है। जो बस लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दूसरे प्रदेशों को जाते है। बस अड्डा से पहली बस सुबह 3:20 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए निकलती है। जबकि आखिरी बस रात नौ बसे गुरुग्राम के लिए जाती है। वहीं 13 एसी बस में से 11 बस चंडीगढ़ जाती है। पहली एसी बस सुबह 5:45 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए निकलती है। जबकि आखिरी एसी बस चंडीगढ़ के लिए दोपहर 2:20 मिनट पर जाती है। वहीं एक एसी बस सुबह सात बजे शिमला और एक बस सुबह नौ बजे देहरादून के लिए जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।