गाजियाबाद में एक महिला प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही का शिकार हो गई, जिसका खामियाजा उसके दुधमुंहे बच्चे को भी उठाना पड़ रहा है। महिला ने बच्चे को जन्म तो दिया लेकिन अब उसे स्तनपान नहीं करा पा रही है। पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। वहीं पीड़ित अब पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है।