गाजियाबाद के लोनी में भारतीय स्टेट बैंक के बाहर एक महिला, उसके बेटे और उसके साथियों ने पुलिसकर्मी की सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि पीड़ित पुलिसकरर्मी ने उसके बेटे को बिना किसी बात के पीटा था। फिलहाल, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।