Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Gurugram News
›
Municipal commissioner inspected the city on Monday in Gurugram and took stock of the cleanliness system
{"_id":"68ac60f2744e62ded00d54ed","slug":"video-municipal-commissioner-inspected-the-city-on-monday-in-gurugram-and-took-stock-of-the-cleanliness-system-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम में निगमायुक्त ने सोमवार को शहर का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम में निगमायुक्त ने सोमवार को शहर का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन नगर निगम गुरुग्राम की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। इसी लक्ष्य को लेकर निगम की टीमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही हैं निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव सहित सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में नियमित रूप से दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने सुबह 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही सफाई कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया।
दौरे की शुरुआत खांडसा स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट से हुई, जहां पर निगम पार्षद अवनीश राघव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नागरिकों ने सीवरेज, सफाई व अतिक्रमण से संबंधित समस्याएं निगमायुक्त के समक्ष रखीं। इस पर श्री दहिया ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान किया जाए। साथ ही उन्होंने खांडसा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट को बेहतर ढंग से विकसित करने और साथ लगती सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद निगमायुक्त श्याम चौक, धनकोट पहुंचे, जहां संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा था। श्री दहिया ने अभियान में सक्रिय भागीदारी कर स्वच्छता टीमों का उत्साह बढ़ाया। दौरे के दौरान निगमायुक्त ने दौलताबाद, धर्मपुर, बाबूपुर, धनवापुर, तुलिप चौक और बादशाहपुर क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने और इन्हें आधुनिक व सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने के आदेश अधिकारियों को दिए।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, व्यवस्था और नागरिक-अनुकूल बनाने के लिए निगम पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता मिशन में सक्रिय सहयोग दें और अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने में योगदान करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।